10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert 23 August: मौसम विभाग की आज सुबह से सातवीं चेतावनी, अब ​फिर अगले 3 घंटे में इन 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Red Alert in Rajasthan: मौसम विभाग ने दोपहर तीन बजे अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के तहत राजस्थान के जयपुर, जयपुर शहर, नागौर, सीकर, टोंक व दौसा जिले में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में अगले तीन घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Aug 23, 2025

IMD heavy rain warning

Rajasthan Weather: जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। चार जिलों में तो रेड अलर्ट घोषित किया है। इसके अलावा अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी है।

मौसम विभाग ने शाम चार बजे अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, नागौर, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, टोंक व दौसा जिले में अगले तीन घंटे में भारी बारिश आने व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग: शाम चार बजे का अलर्ट

आज 4 जिलों में रेड अलर्ट घोषित, कल भी होगी मूसलाधार

राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों भारी व अत्यंत भारी बारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार को कई स्थानों पर बाढ की स्थिति पैदा हो गई। कोटा में तो सेना ने मोर्चा संभाल रखा है।
इसी बीच मौसम विभाग ने शनिवार को दोपहर बाद चार जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। इससे प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में आ गया है।
मौसम विभाग ने 23 अगस्त को राजस्थान में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है और आसमान से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि कोटा संभाग और आसपास के जिलों में आज कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

बीसलपुर बांध के फिर खुले गेट

इधर भारी बारिश के चलते बीसलपुर बांध के गेट फिर से खुलने शुरू हो गए हैं। दो दिन पहले तक जहां बांध का एक गेट खुला हुआ था,वहीं शनिवार को दोपहर बाद तक छह गेट खोल दिए गए हैं। ये गेट भी दो-दो मीटर की हाइट तक खोले गए हैं।