31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, मिलेगी एक लाख 40 हजार नई सरकारी नौकरियां

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। सरकार अब एक लाख चालीस हजार नई सरकारी नौकरियों के पद सृजित कर रही है।

2 min read
Google source verification
jobs

jobs

जयपुर। बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। सरकार अब एक लाख चालीस हजार नई सरकारी नौकरियों के पद सृजित कर रही है। राज्य सरकार ने पिछले 4 सालों में एक लाख तैंतीस हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी थी। यह बात बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित जन सुनवाई के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कही।

राठौड़ ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के तहत 13 लाख लोगों को रोजगार मिला है। राठौड़ ने गुर्जर आरक्षण को लेकर कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे मैं कोई टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा, लेकिन विशेष परिस्थितियों में आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा दिया जा सकता है।

गुजरात चुनाव में भाजपा की सीटें कम जरूर आई है, लेकिन वोटों का प्रतिशत बढ़ा है। गुजरात के सीमावर्ती जिले जो राजस्थान से जुड़े हुए हैं, जिनमें कांग्रेस जीती है। उनकी जीत से राजस्थान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। राठौड़ ने जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर पालिका व नगर परिषद के चुनाव परिणामों को लेकर कहा कि इनका असर आगामी चुनावों में देखने को नहीं मिलेगा।

शर्मनाक सच: महिलाओं को गैरों से अधिक अपनों का डर, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

राठौड़ ने डॉक्टर की हड़ताल को बेवजह बताया
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अस्सी प्रतिशत डॉक्टरों की बात मान ली है। डॉक्टर बेवजह हड़ताल कर रहे हैं। सेवारत चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी के बारे में राठौड़ ने कहा कि वह उनके जिले के जरूर है लेकिन उनकी विचारधारा उनकी पार्टी से मेल नहीं खाती है। राजसमंद और उदयपुर में सद्भाव बिगडऩे को लेकर गृहमंत्री साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने को लेकर प्रयास कर रहे हैं जो लोग साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ रहे हैं। उन पर कार्रवाई की जा रही है।

मंत्री कृपलानी के विवादित बोल, कांग्रेस को समाप्त करके ही जाएंगे राहुल, अय्यर के लिए कहा पाकिस्तान नहीं भेजेंगे यहीं निपटाएंगे

भाजपा नेता ने अफसर को दी धमकी, कहा- दो मिनट में चमड़ी उधेड़ दूंगा, देखें वीडियो