
jobs
जयपुर। बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। सरकार अब एक लाख चालीस हजार नई सरकारी नौकरियों के पद सृजित कर रही है। राज्य सरकार ने पिछले 4 सालों में एक लाख तैंतीस हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी थी। यह बात बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित जन सुनवाई के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कही।
राठौड़ ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के तहत 13 लाख लोगों को रोजगार मिला है। राठौड़ ने गुर्जर आरक्षण को लेकर कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे मैं कोई टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा, लेकिन विशेष परिस्थितियों में आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा दिया जा सकता है।
गुजरात चुनाव में भाजपा की सीटें कम जरूर आई है, लेकिन वोटों का प्रतिशत बढ़ा है। गुजरात के सीमावर्ती जिले जो राजस्थान से जुड़े हुए हैं, जिनमें कांग्रेस जीती है। उनकी जीत से राजस्थान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। राठौड़ ने जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर पालिका व नगर परिषद के चुनाव परिणामों को लेकर कहा कि इनका असर आगामी चुनावों में देखने को नहीं मिलेगा।
राठौड़ ने डॉक्टर की हड़ताल को बेवजह बताया
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अस्सी प्रतिशत डॉक्टरों की बात मान ली है। डॉक्टर बेवजह हड़ताल कर रहे हैं। सेवारत चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी के बारे में राठौड़ ने कहा कि वह उनके जिले के जरूर है लेकिन उनकी विचारधारा उनकी पार्टी से मेल नहीं खाती है। राजसमंद और उदयपुर में सद्भाव बिगडऩे को लेकर गृहमंत्री साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने को लेकर प्रयास कर रहे हैं जो लोग साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ रहे हैं। उन पर कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
20 Dec 2017 09:34 pm
Published on:
20 Dec 2017 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
