
File Photo
Rajasthan News : चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत की डेट में परिवर्तन किया गया है। अब श्ह कार्यक्रम 14 दिसंबर को नहीं होगा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित की जा रही चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अब 14 दिसंबर 2024 के स्थान पर 21 एवं 22 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। विधि विभाग के विशिष्ट शासन सचिव सुरेन्द्र पुरोहित ने बताया कि उच्च न्यायालयों एवं जिला न्यायालयों के बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 13 दिसम्बर को होने के कारण 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली इस वर्ष की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि में परिवर्तन किया गया है।
सुरेन्द्र पुरोहित ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर एवं जयपुर पीठ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 21 दिसम्बर को किया जाएगा। समस्त अधीनस्थ न्यायालयों, न्यायाधिकरणों, प्राधिकरणों, आयोगों, मंचों एवं अन्य अर्द्धन्यायिक कार्यवाहियों की सुनवाई करने वाले प्राधिकारियों में 22 दिसम्बर को लोक अदालत के तहत सुनवाई की जाएगी।
Published on:
03 Dec 2024 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
