6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PKC-ERCP पर अशोक गहलोत ने उठाए तीखे सवाल, पूछा-समझौते को क्यों रखा जा रहा है गुप्त

PKC-ERCP Link Project : पीएम नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को जयपुर में पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (PKC-ERCP Link Project) के पहले चरण का शिलान्यास करने जा रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने भाजपा की राजस्थान सरकार से पूछे तीखे सवाल।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Ashok Gehlot Raised Sharp Questions on PKC-ERCP Asked Why is Agreement being Kept Secret

PKC-ERCP Link Project : पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (PKC-ERCP Link Project) अचानक चर्चाओं में आ गया। पीएम नरेंद्र मोदी 17 दिसम्बर को PKC-ERCP Link Project के पहले चरण का शिलान्यास करेंगे। इस बीच विपक्ष ने मोर्चा खोला दिया है। पीकेसी-ईआरसीपी को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार से तीखे सवाल किए। सीएम अशोक गहलोत कहा पीकेसी-ईआरसीपी का मतलब है संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना। यह परियोजना राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच एक समझौता है। क्या जनता को इस समझौते को जानने का अधिकार नहीं है। क्या जनता इस समझौते के फायदे के बारे में नहीं जान सकती है। आखिकार इस समझौते को गुप्त क्यों रखा जा रहा है।

प्रश्नों के जवाब जानने का जनता को पूरा हक

अशोक गहलोत ने कहा, भाजपा ने ईआरसीपी का नाम बदलकर पीकेसी-ईआरसीपी कर दिया है। इसके तहत मध्य प्रदेश, राजस्थान और केंद्र सरकार के बीच एक नया समझौता भी हुआ है। क्या राजस्थान के हित उसे करार से सुरक्षित रहेंगे या नहीं? इसका फायदा किसको मिलेगा राजस्थान या मध्य प्रदेश को? इन प्रश्नों के जवाब जानने का जनता को पूरा हक है।

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, राजस्थान में चलेगी 3 दिन कोल्ड-वेव

अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार देखा…

अशोक गहलोत ने कहा, पीकेसी-ईआरसीपी योजना में किसानों के रहने की व्यवस्था का कोई प्रावधान नहीं है। मैं अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार देख रहा हूं कि दो सरकारों के बीच हुए समझौते को गुप्त रखा जा रहा है। जनता को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें :अचानक एक के पीछे एक, कई एम्बुलेन्स देख सकते में आए शहरवासी, जब मामला पता लगा तो जान में जान आई

वे राजनीति कर रहे हैं…

अशोक गहलोत ने कहा, 2013 में जब यूपी सरकार की ओर से राजस्थान में रिफाइनरी प्रोजेक्ट लाया गया था, तब प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया था। लेकिन नई सरकार आने के बाद इस प्रोजेक्ट को नजरअंदाज कर दिया गया। जनता के लिए होने वाले काम के लिए कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। पर वे (भाजपा) बहुत राजनीति कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :1 लाख नौकरी का था वादा निकली सिर्फ 72,155, नाराज डोटासरा ने BJP पर किया हमला, जानें क्या कहा

राजस्थान 21 जिलों को मिलेगा फायदा

राजस्थान के 21 जिलों को पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट से कृषि, उद्योगों व पेयजल के लिए पानी मिलेगा। पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट से जिन जिलों को फायदा होगा, उनमें झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर, भरतपुर, डीग, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक और दूदू जिला शामिल है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के स्कूलों में बनेंगे हेल्थ क्लब, शिक्षा निदेशालय का बड़ा आदेश जारी