6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dungarpur News : अचानक एक के पीछे एक, कई एम्बुलेन्स देख सकते में आए शहरवासी, जब मामला पता लगा तो जान में जान आई

Dungarpur News : सागवाड़ा में अचानक एक के पीछे एक कई एम्बुलेन्स बांसवाड़ा मार्ग की ओर जाती देख शहरवासी सकते में आ गए। जब मामला पता लगा तो लोगों की जान में जान आई।

less than 1 minute read
Google source verification
Dungarpur Sagwara Suddenly Citizens were Stunned to See Many Ambulances one behind other know Matter they felt Relieved

प्रतीकात्मक फोटो

Dungarpur News : सागवाड़ा में गुरुवार शाम करीब 4.35 बजे अचानक एक के पीछे एक कई एम्बुलेन्स बांसवाड़ा मार्ग की ओर जाती देख शहरवासी सकते में आ गए। हर कोई अन्दाज लगा रहा था कि कोई बड़ा हादसा हो गया है,, लेकिन कुछ समय बाद जब लोगों को पता चला की रीको औद्योगिक क्षेत्र में संचालित झील रेनवेयर की ओर से मॉक ड्रिल किया गया तब जाकर लोगों की जान में जान आई। कुछ अपने घबराहट पर हंसे।

रोगियों को इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया

दीनबन्धु त्रिवेदी ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे मॉक ड्रिल कर एम्बुलेन्स एवं फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। जिसमें करीब डेढ़ दर्जन श्रमिकों की घायल होने की सूचना दी गई। सूचना देने के बाद आपातकालीन 108 सेवा 4.38 बजे तथा निजी हॉस्पिटल की एम्बुलेन्स 4.42 बजे फैक्ट्री पर पहुंच मरीजों को लेकर रवाना हो गई। बाद में एम्बुलेन्स ने कई चक्कर काटे तथा रोगियों को इलाज के लिए चिकित्सालय में पहुंचाया।

यह भी पढ़ें :जयपुर में भी बदल रहा है ट्रेंड, जल्द ऑनलाइन किराए पर मिलेगी ई-बाइक

कई अफसरान रहे मौजूद

थाने के एसआई अश्विनी कुमार जाब्ते के साथ 4.36 बजे पहुंचे। वहीं फायर ब्रिगेड 4.57 बजे फैक्टरी पर पहुंची। मॉक ड्रिल की सूचना जिला कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी को पूर्व में दे दी गई थी। इस दौरान राजाराम सैनी, प्रकाश सोनी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :1 लाख नौकरी का था वादा निकली सिर्फ 72,155, नाराज डोटासरा ने BJP पर किया हमला, जानें क्या कहा