23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक ने सुनाया घोटाले का रोचक किस्सा, सुन कर खिलखिला कर देर तक हंसते रहे विधायक, जानें क्या है माजरा

Rajasthan Assembly : राजस्थान का विधानसभा बजट सत्र चल रहा है। इस सत्र में भाजपा के बहादुर सिंह कोली ने जेजेएम घोटाले का रोचक और रहस्यमयी किस्सा सुनाया। जिसे सुनकर सदन में बैठे विधायक खिलखिला कर हंस पड़े।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly BJP MLA Narrated an Interesting Story of JJM Scam on hearing it MLA laughed out loud know what is matter

Rajasthan Assembly : राजस्थान विधानसभा बजट सत्र चल रहा है। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को भाजपा के बहादुर सिंह कोली ने बजट चर्चा के दौरान भ्रष्टाचार से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। किस्सा जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़ा था। बहादुर सिंह कोली बोले पिछली सरकार में एक ठेकेदार ने एमएलए से कहा कि मेरा बिल पास कर दो। विधायक ने कोडवर्ड में कहा कि तू मेरा काम कर दे, मैं तेरा काम कर दूंगा। इस बीच विपक्ष की तरफ से किसी ने चुटकी ली। ये भरतपुर के विधायक तो नहीं है। इस पर कोली बोले, नहीं… नहीं। भरतपुर जिले में तो 7 विधायक हैं और उनमें से ही एक है।

…50 कुर्ते पायजामे रखे हुए हैं

कोड वर्ड में ठेकेदार ने कहा कि 50 कुर्ते पायजामे रखे हुए हैं। मैं सड़क पर मिलूंगा और आप शॉर्टकट से आ जाना। ठेकेदार ‘कुर्ते-पायजामे’ का थैला लेकर चल दिया। वहीं एक शादी हो रही थी। शादी कर ढोल वाला भी शर्टकट रास्ते यानि अरहर के खेत से जा रहा था। साथ ढोल भी बजा रहे थे। उसी खेत में चोर छुपे थे। चोरों ने ढोल वाले को पकड़ लिया। उससे कहा ढोल को क्यों बजा रहे हो और उसे पीटने लग गए।

कुर्ता पायजामा की जगह ‘माल’ मिला

इसी बीच उसी अरहर के खेत से होकर ठेकेदार भी वहां पहुंचा। चोरों को देखकर वह ठंकेदार भागने लगा। इस पर चोरों ने ढोल वाले को छोड़कर कुर्ता पायजामे लेकर आ रहे ठेकेदार को पकड़ लिया। चोरों ने ठेकेदार से पूछा क्या है, तो उसपे जवाब दिया कि बैग में तो कुर्ता पायजामा है। इस पर चोरों ने बैग खोला, तो कुर्ता पायजामा की जगह ‘माल’ मिला। फिर बैग छीन लिया और लेकर चले गए।

यह भी पढ़ें :Rajasthan Crime News : मावली विधायक के भानजे नांदवेल सरपंच पर फायरिंग, एक आरोपी पकड़ा गया

पूरे सदन में विधायक खिलखिला कर हंसे

उसके बाद जब विधायक वहां पहुंचे और ठेकेदार से ‘कुर्ता-पजामा' नहीं मिल सका, तो वे बहुत नाराज हुए और ढोल वाले को पीटने लग गए। यह किस्सा सुनाने के बाद कोली हंसते हुए बोले कि यह घटना हकीकत है। पूरे सदन में विधायक हंसते रहे।

यह भी पढ़ें :आइपीएल 2025 के मैच टिकट पर बड़ा अपडेट, सिर्फ इतने रुपए खर्च कर मैच देख सकेंगे स्टूडेंट्स