30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा : पहला प्रश्नकाल सत्र आज, हनुमान बेनीवाल के इस सवाल से गूंजेगा सदन

राजस्थान विधानसभा : पहला प्रश्नकाल सत्र आज शुरू होगा। खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का पहला प्रश्न होगा। इस प्रश्न के बाद पूरा सदन गूंज जाएंगा।

less than 1 minute read
Google source verification
hanuman_beniwal.jpg

Hanuman Beniwal

राजस्थान विधानसभा का सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। राजस्थान विधानसभा के भजनलाल सरकार का आज 23 जनवरी को पहला प्रश्नकाल सत्र होगा। भजनलाल सरकार को मंगलवार को अपने पहले प्रश्नकाल सत्र में विपक्ष के प्रश्नों का सामना करना पड़ेगा। मंत्रियों को कई महत्वपूर्ण प्रश्नों के जवाब देने होंगे। पहला प्रश्न खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का होगा। पहला प्रश्न राज्य सरकार की ओर से हाल की गई कार्रवाई पर है। यह प्रश्न पेपरलीक मामलों में कार्रवाई कर रही एसआईटी से जुड़ा है। प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल होगा और इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो जाएगी।

हनुमान बेनीवाल का प्रश्न क्या है जानें

खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार से पूछा कि सरकार ने पेपरलीक के दर्ज मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी किन-किन भर्ती परीक्षाओं की जांच करेगी। एक जनवरी से अब तक किन-किन भर्ती परीक्षाओं के पेपरलीक के मामले सामने आए तथा उन मामलों में किन-किन के विरुद्ध क्या-क्या कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें - राजस्थान से अयोध्या जाना हुआ आसान, सीएम भजनलाल ने दिए 4 बड़े तोहफे, रामभक्त होंगे खुश

राज्यपाल अभिभाषण में हनुमान बेनीवाल ने उठाया यह मुद्दा

विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ ही हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक को बड़ा मुद्दा बना लिया था। राज्यपाल अभिभाषण के दौरान हनुमान बेनीवाल आरपीएससी को भंग करने की मांग को लेकर सदन में धरने पर भी बैठे थे।

भजनलाल सरकार की कार्रवाई जारी

राजस्थान की नई भजनलाल सरकार सत्ता में आने के बाद से ही पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई करने का दावा कर रही है। अब तक कई आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पर अब तक कोई बड़ा नाम सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें - राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में आज से सूर्य नमस्कार अनिवार्य