6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Rajasthan News : गहलोत सरकार से जमे रहे अफसरों पर ‘एक्शन’, भजनलाल सरकार ने यूं बदल डाली प्रशासनिक से लेकर पुलिस बेड़े की शक्ल

Bhajanlal Government in Action : 'एक्शन' में राजस्थान की भजनलाल सरकार, एक रात में ही बदल गया प्रशासनिक-पुलिस महकमा, आरएएस-आईएएस-आईपीएस-आईएफएस के 'जंबो' तबादले, जयपुर कमिश्नरेट से लेकर विधि विभाग में भी तबादले, तबादलों में दिख रहा लोकसभा चुनाव का इफेक्ट      

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan bhajanlal government released transfer list many gehlot officers given new post 

गहलोत सरकार के अफसरों का बदला चार्ज
सरकार की ओर से जारी तबादला सूचियों में ऐसे कई आला अफसर भी रहे, जो पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान कई वर्षों से अपने पद पर काबिज़ थे। ऐसे में अब इन सभी अफसरों को अपनी बदली हुई ज़िम्मेदारी पर काम करना होगा। हर सूची के आखिर में अफसरों को तुरंत प्रभाव से नई ज़िम्मेदारी सम्भाएलने के भी आदेश जारी हुए हैं।


राजस्थान विधि एवं विधिक कार्य विभाग में भी आधी रात बाद एक तबादला सूची जारी हुई। इसमें विधि सेवा के 40 अधिकारियों के पदस्थापन-स्थानांतरण हुए हैं। इसी तरह से जयपुर कमिश्नरेट में भी 77 पुलिस निरीक्षकों के तबादले करते हुए लगभग सभी पुलिस थानों के थानाधिकारी बदल दिए गए।

ये भी पढ़ें : भजनलाल सरकार ने एक ही रात में कर दिए RAS से लेकर IAS-IPS-IFS अफसरों के 'जंबो' तबादले


- विधि एवं विधिक कार्य विभाग - 40


ये भी पढ़ें : सीएम भजनलाल के लिए नहीं, लेकिन इन 'ख़ास' के लिए रुकता रहेगा 'आम' ट्रैफिक


सरकार के तमाम महकमों में ताबड़तोड़ हो रहे तबादलों में आगामी लोकसभा चुनाव का भी इफेक्ट दिख रहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग किसी भी समय चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के चलते तबादलों पर एक तरह से बैन लग जाएगा। आयोग से मंज़ूरी के बाद ही तबादले हो सकेंगे।