6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2024 : दिया कुमारी का एलान, प्रदेश में बनेंगे दो नए सोलर पार्क, स्मार्ट मीटर से रोकेंगे बिजली लीकेज

Rajasthan Budget 2024 : डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज मंगलवार को 11 बजे राजस्थान का पूर्ण बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए दिया कुमारी ने एलान किया कि प्रदेश में दो नए सोलर पार्क बनाए जाएंगे। साथ ही करीब 2 लाख बिजली के नए कनेक्शन जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Budget 2024 Diya Kumari Announced Two New Solar Parks built in Rajasthan Electricity Leakage Prevented through Smart Meters

Rajasthan Budget 2024 : दिया कुमारी का एलान, प्रदेश में बनेंगे दो नए सोलर पार्क, स्मार्ट मीटर से रोकेंगे बिजली लीकेज

Rajasthan Budget 2024 : डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज मंगलवार को 11 बजे राजस्थान का पूर्ण बजट पेश किया। इससे पहले फरवरी 2024 में उन्होंने लेखानुदान पेश किया था। राजस्थान का पूर्ण बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने एलान किया कि प्रदेश में दो नए सोलर पार्क लगए जाएंगे। एक पार्क जैसलमेर और दूसरा पूगल में बनाया जाएंगा। प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों को फेज मैनर में सोलर एनर्जी से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही दिया कुमारी ने 208000 घरों को घरेलू बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की है। यह बिजली कनेक्शन आने वाले 2 साल में देने की व्यवस्था की गई है।

बिजली लीकेज को रोकने के लिए 25 लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे

राजस्थान का पूर्ण बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने घोषणा की कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत आदर्श सौर ग्राम बनेंगे। बिजली लीकेज पर अपनी चिंता जताते हुए दिया कुमारी ने बजट में एक नई व्यवस्था की है। बिजली लीकेज को रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस साल 25 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान बजट को लेकर दो चौंकाने वाली जानकारियां, दोनों बेहद अहम हैं

बजट में भविष्य के लिए 10 संकल्प का वादा किया

  1. प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना।
  2. बुनियादी सुविधाओं जैसे- पानी, सड़क का विकास।
  3. सम्मान सहित किसान परिवारों का सशक्तिकरण।
  4. बढ़े उद्योगों के साथ MSME को बढ़ावा।
  5. धरोहर संरक्षण।
  6. सतत विकास के साथ हरित राजस्थान एवं पर्यावरण संरक्षण।
  7. मानव संसाधन विकास एवं सबके लिए स्वास्थ्य।
  8. गरीब व वंचित परिवार के लिए गरिमामयी जीवन।
  9. गुड गवर्नेंस।
  10. सुनोजित विकास के साथ शहरी-ग्रामीण व क्षेत्रीय विकास।

नहीं तो लक्ष्मी नाराज हो जाएगी - स्पीकर वासुदेव देवनानी

इससे पूर्व राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश कर रही थी तो भाषण की शुरुआत से पहले विपक्ष ने टोका-टाकी की तो स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि चुप हो जाओ, नहीं तो लक्ष्मी नाराज हो जाएगी।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan Budget 2024-25 : कड़ी सुरक्षा में बजट की कॉपियां राजस्थान विधानसभा पहुंचीं, सिर्फ 1 घंटे बाद बजट पेश करेंगी दिया कुमारी