7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान बजट को लेकर दो चौंकाने वाली जानकारियां, दोनों बेहद अहम हैं

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान का बजट आज 10 जुलाई को 11 बजे पेश किया जाएगा। यह राजस्थान में डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी पेश करेंगी। राजस्थान बजट को लेकर दो चौंकाने वाली जानकारियां, दोनों बेहद अहम हैं। जानें क्या है?

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Budget 2024 Two Shocking information Both are Very Important

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान बजट को लेकर दो चौंकाने वाली जानकारियां, दोनों बेहद अहम हैं

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान के बजट को पेश करने में बस अब थोड़ा ही वक्त बचा है। राजस्थान का बजट आज 10 जुलाई को 11 बजे डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी पेश करेंगी। राजस्थान बजट को लेकर दो बेहद चौंकाने वाली जानकारियां हैं। दोनों बेहद अहम हैं। यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस बार मुख्यमंत्री बजट नहीं पेश करेंगे। जीहां, बीते 20 साल बाद वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री बजट पेश नहीं करेंगे। इस बार राजस्थान विधानसभा में बजट पेशकरने का दायित्व डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी के जिम्मे है। जानें ऐसा क्यों है? वर्ष 2004 से 2023 तक वित्त विभाग की जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास थी। इसलिए 20 साल तक राजस्थान का बजट प्रदेश का मुख्यमंत्री ही पेश करता था।

केंद्र सरकार पहले आएगा राजस्थान सरकार का बजट

दूसरी बड़ी जानकारी यह है कि 33 साल बाद ऐसा होने जा रहा है कि केंद्र सरकार से पहले राजस्थान सरकार अपना बजट पेश कर रही है। जी, 33 साल बाद केन्द्र के बजट से पहले राजस्थान का बजट आएगा। इससे पहले 1991 में हुआ था ऐसा। वजह यह है कि केंद्र सरकार ने तो 31 अगस्त तक लेखानुदान पेश कर रखा है। पर राजस्थान सरकार की यह मजबूरी है कि उसने 31 जुलाई तक का ही लेखानुदान ले रखा है। इसलिए राजस्थान सरकार आज बजट पेश कर रही है।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan Budget 2024-25 : कड़ी सुरक्षा में बजट की कॉपियां राजस्थान विधानसभा पहुंचीं, सिर्फ 1 घंटे बाद बजट पेश करेंगी दिया कुमारी

यह भी पढ़ें -

किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर नया अपडेट, सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, सुनकर चौंके लोग