
Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान बजट पर टीकाराम जूली की बड़ी प्रतिक्रिया, बोले- सिर्फ थोथी घोषणाएं हुई
Rajasthan Budget 2024 Reaction : राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार ने बुधवार को विधानसभा में अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। राजस्थान की डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 171 मिनट लगातार यह बजट विधानसभा सदन पटल पर पेश किया। राजस्थान बजट पर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कड़ी प्रतिक्रिया दी। टीकाराम जूली ने
राजस्थान बजट को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज का बजट पूर्व अपेक्षित निराशाओं से ही पूर्णत: घिरा हुआ नजर आया। गांव, देहात में किसान, जवान, मज़दूर किसी तबके के लिए इस बजट में कुछ दिखाई नहीं देता है। इस पूरे बजट में सिर्फ़ भाजपा नेताओं की सामंतवादी विचारधारा नजर आती है।
यह भी पढ़ें -
टीकाराम जूली ने कहा कि बजट में किसान के लिए MSP, बेरोजगारों के लिए रोज़गार, स्वास्थ्य सुविधाएं, तकनीकी शिक्षा कहीं दूर तक नहीं आती है। बजट में न किसान न जवान न महिला न आमजन किसी के लिए कोई राहत नहीं दिखाई देती है। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की भी उपेक्षा की गई। भाजपा के अपने संकल्प पत्र में की गई झूठी घोषणाओं में कोई घोषणा धरातल पर पूरी होती नजर नहीं आती है।
यह भी पढ़ें -
Published on:
10 Jul 2024 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
