
Rajasthan Bypoll 2024 : राजस्थान विधानसभा की सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर यानि आज वोटिंग जारी है। इस दौरान इस उपचुनाव में कांग्रेस-भाजपा के प्रत्याशियों ने पहले अपना वोट डाला फिर कहीं बड़ी बात। राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार आर्यन खान ने मतदान किया। इसके बाद आर्यन खान ने कहा, हमेशा हमने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, विकासात्मक मुद्दों पर चुनाव लड़ा है, इस बार भी हम उसी पर चुनाव लड़ रहे हैं। वैसे चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार रामगढ़ सीट पर उपचुनाव में 11 बजे तक 28.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदान करने के बाद झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला ने कहा, अच्छा और शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है, मेरी सभी से अपील है कि वे अपने हितों को ध्यान में रखकर मतदान करें। झुंझुनू सीट पर उपचुनाव में 11 बजे तक 23.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नागौर के खींवसर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार रेवंत राम डांगा ने मतदान करने के बाद कहा, मेरा जनता से निवेदन है कि इस बार खुलकर मतदान करें और खींवसर से भाजपा को जीताएं। जनता में उत्साह है, भारी मात्रा में मतदान होगा और भाजपा जीतेगी।
दौसा विधानसभा उपचुनाव के लिए दीनदयाल बैरवा कांग्रेस से उम्मीदवार हैं, उन्होंने ने भी आज वोट डाल दिया है। इस अवसर पर दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा ने भी मतदान किया। दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा ने कहा, हमें विश्वास है कि हमारी पार्टी की जीत होगी। हमने 36 कौम की बात की है, हमारी ही जीत होगी। रुझान कांग्रेस के प्रति है, निश्चित तौर पर हमारी जीत होगी। हमने अपने कार्यकाल में जनता के लिए काम किया है। भाजपा के इस 11 महीने के कार्यकाल से जनता दुखी है।
1- झुन्झुनू (जिला-झुन्झुनू)।
2- रामगढ़ (जिला-अलवर)।
3- दौसा (जिला-दौसा)।
4- देवली उनियारा (जिला टोंक)।
5- खींवसर (जिला-नागौर)।
6- सलूम्बर (जिला-उदयपुर)।
7- चौरासी (जिला-डूंगरपुर)।
राजस्थान के 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस उपचुनाव में 10 लाख से अधिक पुरुष, 9.32 लाख महिला एवं 7 थर्ड जेंडर मतदाताओं सहित कुल 19.37 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान के लिए 53 सहायक बूथ सहित कुल 1,915 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 1,915 मतदान दल इन केन्द्रों पर पहुंच कर आवश्यक व्यवस्था स्थापित कर चुके हैं।
Updated on:
13 Nov 2024 01:58 pm
Published on:
13 Nov 2024 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
