19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: आषाढ़ में सावन जैसे बरसे मेघ… प्री मानसून बारिश से हीटवेव थमी, मरूधरा के इन 11 शहरों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान में रविवार से बदले विंड पैटर्न में हुए बदलाव के साथ ही आषाढ़ मास में मेघ सावन जैसे बरसे। प्रदेश के कई शहरों में मूसलाधार बारिश हुई तो कहीं हल्की बौछारों ने गर्मी से राहत दिलाई। हालांकि अचानक मौसम में आए बदलाव से बरसी बौछारों के कारण उमस से लोग बेचैन रहे।

3 min read
Google source verification

राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर सक्रिय, पत्रिका फोटो

Rajasthan : रविवार से बदले विंड पैटर्न में हुए बदलाव के साथ ही राजस्थान में आषाढ़ मास में मेघ सावन जैसे बरसे। प्रदेश के कई शहरों में मूसलाधार बारिश हुई तो कहीं हल्की बौछारों ने गर्मी से राहत दिलाई। हालांकि अचानक मौसम में आए बदलाव से बरसी बौछारों के कारण उमस से लोग बेचैन रहे। प्रदेश में मानसून का आगमन भी अब जल्द होने वाला है और पिछले 24 घंटे में मानसून के प्रवेश करने वाले शहरों में ही मेघ सबसे ज्यादा मेहरबान रहे हैं।

मौसम विभाग ने अगले 3 दिन प्रदेश के 11 शहरों में भारी बारिश होने और कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। सोमवार को 11 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मानसून पूर्व बारिश ने भिगोया

राजस्थान के कई शहरों में बीते शनिवार से बादलों की आवाजाही शुरू होने पर गर्मी से राहत के संकेत मिले। मौसम विभाग ने भी पूर्व में 15 जून से प्रदेश के कई शहरों में मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई। वहीं उत्तर पूर्वी दिशा से बही हवा से बादलों ने डेरा डाला और जयपुर समेत कई शहरों में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश का दौर बीते रविवार को जारी रहा।

पारा लुढ़का, उमस ने किया बेचैन

रविवार को हुई बारिश से पिछले सप्ताह पारे में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी पर ब्रेक लग गए और प्रदेश के कई शहरों में दिन और रात का तापमान औसत या उससे भी कम दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और विंड पैटर्न बदलने से प्रदेश में मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव आया है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में हीटवेव का असर अब खत्म हो गया है और आगामी 18 जून तक कई शहरों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

इन शहरों में आज भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में भारी बारिश होने और कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के अन्य शहरों में भी आगामी 18 जून तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

बीते 24 घंटे में यहां झमाझम बारिश

प्रदेश में रविवार को जयपुर समेत कई शहरों में हल्की से मध्यम तो कहीं तेज बारिश का दौर सक्रिय रहा। डूंगरपुर के सागवाड़ा में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। कस्बे में करीब पौने तीन इंच (72 मिमी) बारिश दर्ज की गई। सीकर जिले में बारिश से पहले करीब 45 किमी गति की रफ्तार से चली आंधी से वातावरण में हर ओर धूल छा गई। जैसलमेर शहर में बारिश से सड़कें व गलियां तरबतर हो गईं और पारा भी पांच डिग्री तक गिर गया। जोधपुर में राहत की बौछारें गिरी। लगातार दो घंटे तक कभी तेज तो कभी रुक रुक झमाझम बारिश हुई। रात तक रुक रुक बारिश चलती रही।

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर 91 साल में दूसरी बार सबसे गर्म… पारे ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ा, जानें, कारण