8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : सीएम अशोक गहलोत का टीचरों को बड़ा तोहफा, एक बड़ी मांग को दी मंजूरी, खुशी से झूमे टीचर

CM Ashok Gehlot Big Gift TSP Teachers : राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टीएसपी एरिया के टीचर्स को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है। सीएम गहलोत टीएसपी एरिया के टीचर्स मांग को स्वीकार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
cm_ashok_gehlot.jpg

Rajasthan CM Ashok Gehlot

Teacher Transfer in Rajasthan टीएसपी एरिया के टीचर्स की एक बड़ी मांग को राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने स्वीकार कर लिया है। सीएम अशोक गहलोत ने टीएसपी एरिया के टीचर्स को नॉन टीएसपी में स्थानान्तरित व समायोजित करने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इस जानकारी के बाद टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत टीचर खुशी से झूम रहे हैं। टीएसपी क्षेत्र के टीचर इस मांग को एक लम्बे समय से मांग रहे थे। सीएम अशोक गहलोत ने टि्वटर यह जानकारी दी।

सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट पर लिखा कि, लंबे समय से TSP क्षेत्र में कार्य कर रहे Non-TSP क्षेत्र के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांग को पूरा करते हुए प्रारंभिक एव माध्यमिक शिक्षा के अनुसूचित क्षेत्र (TSP एरिया) में कार्यरत अध्यापक लेवल-1 एवं 2 के 1903 अध्यापकों का दिए गए विकल्प की प्राथमिकता अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP) में समायोजन के आदेश जारी किए गए हैं। इन रिक्त पदों पर अब TSP क्षेत्र के निवासियों की भर्ती वर्तमान में चल रही भर्ती प्रक्रिया से की जाएगी। सभी समायोजित शिक्षकगणों को शुभकामनाएं।



जल्दी ही 1903 नॉन टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों अपने जिलों में होंगे ट्रांसफर

सीएम गहलोत की मंजूरी के बाद 1903 नॉन टीएसपी क्षेत्र के अध्यापक का अब अपने जिलों में ट्रांसफर हो सकेगा। पूर्व में नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1903 अध्यापकों को टीएसपी क्षेत्र में लगाया गया था। जिसके बाद से ये शिक्षक वर्षों से टीएसपी क्षेत्र में है। अब सरकार टीएसपी क्षेत्र के लिए बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सिरोही में शिक्षकों की नई भर्ती कर रही है। इससे जल्दी ही 1903 नॉन टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों का अपने जिलों में ट्रांसफर हो सकेगा।

यह भी पढ़ें - सरिस्का टाइगर रिजर्व में दो शावकों का जन्म, खुशी से झूमे सीएम और वन अफसर

तय संख्या में ही ट्रांसफर व समायोजन होगा

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने बताया कि माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा के अलग-अलग जिलों में तय संख्या में ही ट्रांसफर व समायोजन किया जाएगा। इसमें बांसवाड़ा से 202, चित्तौड़गढ़ से 12, डूंगरपुर से 160, उदयपुर से 760, प्रतापगढ़ से 424, राजसमंद से 47, सिरोही से 218 और पाली से 132 टीचर्स का समायोजन नॉन टीएसपी एरिया में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री गहलोत एक और चुनावी दांव

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रदेश के सभी वर्गों को साधने की कोशिश में लगे हुए हैं। और उनके इस फैसले को भी आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 इस वर्ष दिसम्बर तक होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 82 आरपीएस के हुए तबादले, लिस्ट देखें