14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान में शिक्षामंत्री को सरेआम रिश्वत, थमाया 5,000 रुपए का लिफाफा, दुखी मदन दिलावर ने कही बड़ी बात

Rajasthan Bribery : राजस्थान में सरेआम रिश्वत। शिक्षामंत्री मदन दिलावर को सिविल लाइंस स्थित सरकारी बंगले पर सोमवार को सुबह जनसुनवाई के दौरान रिश्वत देने की कोशिश की गई। फिर क्या हुआ जानें पूरा मामला।

Rajasthan Education Minister Handed Envelope of Rs 5,000 Bribery Madan Dilawar said something big
शिक्षामंत्री मदन दिलावर व पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। पत्रिका फोटो

Rajasthan Bribery : राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर को सिविल लाइंस स्थित सरकारी बंगले पर सोमवार को सुबह जनसुनवाई के दौरान रिश्वत देने की कोशिश की गई। जनसुनवाई में बांसवाड़ा से आए एक थर्ड ग्रेड शिक्षक ने पाठ्यपुस्तक निर्माण समिति में शामिल होने की अनुशंषा करने की मांग करते हुए शिक्षा मंत्री को मिठाई का डिब्बा और पांच हजार रुपए का लिफाफा थमा दिया। बंगले पर कार्यरत स्टॉफ ने जैसे ही लिफाफे में पैसे देखे तो उन्होंने मंत्री को सूचना दी।

शिक्षामंत्री ने शिक्षक को फटकार लगाई

इस पर शिक्षामंत्री ने शिक्षक को फटकार लगाई और थाना पुलिस के हवाले कर दिया। घटनाक्रम के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पत्रकार वार्ता बुलाई और पूरे घटनाक्रम की सूचना दी। शिक्षक ने मंत्री को लिखे पत्र में अपने आपको एबीवीपी और मजदूर संघ से जुड़ा होना बताते हुए काम करने की मांग की थी।

मंत्री बोले मैंने सामान्य लिफाफा समझ कर रख लिया

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि शिक्षक का नाम चंद्रकांत वैष्णव है, जो बांसवाड़ा के घाटोल ब्लॉक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुधा में कार्यरत है। पुस्तक लेखन का काम राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद करती है। उसी लेखन प्रक्रिया में वह स्वयं को शामिल करवाने के लिए सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंचा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि उन्होंने सामान्य लिफाफा समझ कर रख लिया, क्योंकि रोज सिफारिश के पत्र के साथ कई लिफाफे आते हैं। बाद में लिफाफा देखा तो उसमें 5 हजार रुपए थे। पुलिस शिक्षक से पूछताछ कर रही है। यह मेरे 35-36 साल के राजनीतिक जीवन में इस तरह की पहली घटना है।

यह भी पढ़ें :जब राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने पकड़े अपने कान… बोले हिंदी में पूछो

शिक्षक ने लिखा-एबीवीपी-संघ की विचारधारा से जुड़ा

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सौंपे गए पत्र में शिक्षक ने लिखा कि छात्र जीवन से एबीवीपी और संघ की विचारधारा से जुड़ा हूं। इसके अलावा शिक्षा विभागीय गतिविधियों में महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर चुका। अध्यापक पद पर रहते हुए भारतीय मजदूर संघ जैसे संगठनों से भी जुड़ा हूं।

दिलावर बोले -दुखद..लोगों की सोच है कि शिक्षा मंत्री पैसे लेता है

मदन दिलावर ने कहा कि यह मेरे जीवन की पहली घटना है। लगभग 35-36 साल राजनीति में हो गए, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। जीवन की बड़ी और खराब घटना है। ये दुखद बात है कि लोगों की सोच ये है कि शिक्षा मंत्री पैसे लेता है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे -पीछे वालों के बारे में कुछ नहीं कहूंगा हो सकता है इस तरह की परंपरा रही हो।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के तृतीय श्रेणी के 21 हजार शिक्षकों की जल्द होगी पदोन्नति, मदन दिलावर का बड़ा बयान