
हीरापुरा बस टर्मिनल (फोटो- पत्रिका)
जयपुर: अजमेर की ओर से आने वाली 500 से अधिक बसें हीरापुरा बस टर्मिनल पर ही रुकेंगी। ये बसें शहर में प्रवेश नहीं करेंगी। यहां से यात्रियों को शहर में ले जाने के लिए 17 बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए चार रूट बनाए जाएंगे।
बता दें कि ये बसें जेसीटीएसएल चलाएगा। इसके अलावा 100 से अधिक मिनी बस और 500 मैजिक टैम्पो का भी संचालन टर्मिनल से होगा। शुक्रवार को बस टर्मिनल के संचालक को लेकर आरटीओ-प्रथम ने बैठक की। इसमें आरटीओ-प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत, एडीसीपी ट्रैफिक राजेंद्र कुमार, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज, स्टेज कैरिज और बस यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
एक अगस्त से बस टर्मिनल शुरू हो जाएगा। अभी ये बसें 200 फीट बाइपास, सोडाला होते हुए सिंधी कैम्प तक जाती हैं। टर्मिनल शुरू होने के बाद शहर के भीतर इस रूट पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।
बैठक में बताया गया कि अजमेर की ओर से जो बसें यहां आएंगी, उनमें 160 बसें रोडवेज की होंगी। इसके अलावा 30 बसें लोक परिवहन और 20 बसें होगी स्टेज कैरिज की यहीं से चलेंगी। 300 बसें कॉन्ट्रैक्ट कैरिज की बसों का संचालन भी यहीं से होगा।
-रात में रुकने वाली सभी बसों को पार्किंग सुविधा दी जाएगी।
-सभी प्रकार की श्रेणी की बसों के लिए टिकट विंडो लगाई जाएंगी।
Updated on:
12 Jul 2025 07:38 am
Published on:
12 Jul 2025 07:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
