9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राजस्थान का हेल्थ मॉडल दुनिया में था चर्चित’, नाराज अशोक गहलोत बोले- पर भाजपा सरकार ने कर दिया बर्बाद

Rajasthan Politics News : राजस्थान के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राजस्थान का हेल्थ मॉडल देश-दुनिया में चर्चा का विषय बना था परन्तु भाजपा सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan health model was famous in world angry Ashok Gehlot said but BJP government ruined it

सीएम भजनलाल व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत। (फाइल फोटो पत्रिका)

Rajasthan Politics News : राजस्थान के मौजूदा हेल्थ सिस्टम पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्थान के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय देश दुनिया में चर्चा का विषय बने हेल्थ मॉडल को भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया।

प्रदेश की जनता कर रही है अफसोस

अशोक गहलोत ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राजस्थान का हेल्थ मॉडल देश-दुनिया में चर्चा का विषय बना था परन्तु भाजपा सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अफसोस कर रही है कि ऐसी अकर्मण्य सरकार का अभी आधे से अधिक कार्यकाल बाकी है। इस समय में प्रदेश की कितनी दुर्गति होगी।

प्रदेश की लगभग हर योजना की स्थिति खराब

अशोक गहलोत एक अन्य मामले में कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार जरूरतमंद अनाथ बालकों को सामाजिक सुरक्षा नहीं दे पा रही जिससे यह मासूम भीख मांगने को मजबूर हैं। लगभग हर योजना की ऐसी ही स्थिति बन गई है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान लोक सेवा आयोग का बड़ा आदेश, बिना योग्यता किया आवेदन तो अभ्यर्थियों को पड़ेगा महंगा

कांग्रेस सरकार में चलाई गई थी मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना

कांग्रेस सरकार के दौरान कोविड से अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना चलाई गई। इस योजना अन्तर्गत प्रत्येक अनाथ बच्चों को तत्कालिक सहायता के रूप में राशि रुपए 1.00 लाख की एकमुश्त सहायता, 18 वर्ष की आयु तक राशि रुपए 2500/- प्रतिमाह एवं राशि रुपए 2000/- वार्षिक देय है।

यह भी पढ़ें :जब राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने पकड़े अपने कान… बोले हिंदी में पूछो

जिला कलेक्टर, सीकर से अनुरोध

इसके अलावा प्रत्‍येक अनाथ बच्‍चों के लिए पालनहार योजना में 5 वर्ष की आयु तक के बच्‍चे के लिए 500 रुपए प्रतिमाह की दर से तथा स्‍कूल में प्रवेशित होने के बाद 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक 1000 रुपए प्रतिमाह की राशि देय है। जिला कलेक्टर, सीकर इन बच्चों को इन दोनों योजनाओं में से नियमानुसार लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें :Monsoon Update : राजस्थान में मानसून को लेकर जल्द मिलेगी खुशखबरी, बस करें थोड़ा इंतजार