
राजस्थान में बारिश का रेड अलर्ट (फोटो-पत्रिका)
Rajasthan Rains:जयपुर। राजस्थान के अंदर 3 घंटे के भीतर 26 जिलों झमाझम बारिश का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस बीच मौसम विभाग ने बीकानेर और नागौर जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 5 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' और 19 जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि रेड अलर्ट वाले जिलों में 3 घंटे के भीतर अतिभारी बारिश दर्ज हो सकती है।
मौसम विभाग जयपुर ने बीकानेर और नागौर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि चुरू, भीलवाड़ा, अजमेर, भरतपुर और टोंक जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा, जयपुर शहर, दौसा, झुंझनूं, धौलपुर, बूंदी, सवाईमाधोपुर, करौली, जोधपुर, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, जैसलमेर, जयपुर, सीकर, अलवर और राजसमंद जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, रेड अलर्ट वाले जिलों में 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके अलावा मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
IMD जयपुर ने मेघगर्जन के दौरान पेड़ों से दूर रहने और जलभराव वाले स्थानों से बचकर निकलने को कहा है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नालों, नदियों और पुलों से बचकर निकलें। इस बीच जिन पुलों से पानी बह रहा हो, वहां से नहीं गुजरें।
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश जयपुर जिले के चाकसू में 97 मिमी. दर्ज हुई है। वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। न्यूनतम तापमान सिरोही जिले में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
Updated on:
11 Jul 2025 05:57 pm
Published on:
11 Jul 2025 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: फायरमैन भर्ती परीक्षा में घोटाला…फर्जी दस्तावेज से सहायक अग्निशमन अफसर बनी महिला गिरफ्तार

