9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान हाईकोर्ट स्थापना दिवस आज, मुकदमे बढ़े पर न्यायाधीश 20 साल से नहीं बढ़े

Rajasthan High Court Foundation Day Today : राजस्थान हाईकोर्ट का स्थापना दिवस आज है। यह अपनी स्थापना के 76 वर्ष पूरे कर रहा है। पर हाईकोर्ट में भी कई ​समस्याओं का सामना कर रहा है। जैसे उनमें से एक है कि न्यायाधीशों के पद 50 हैं, लेकिन उनके बैठने के लिए कमरों की संख्या 46 ही है। पढ़े खबर।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan High Court Foundation Day today cases increased but judges have not increased for 20 years

ग्राफिक्स फोटो पत्रिका

Rajasthan High Court Foundation Day Today : राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के संख्या कम होने से लंबित मुकदमों की संख्या बढ़ती जा रही है। राजस्थान में आखिरी बार करीब 20 साल पहले न्यायाधीशों की संख्या बढ़ी, उसके बाद इस ओर ध्यान ही नहीं दिया गया। भवन की स्थिति यह है कि न्यायाधीशों के पद 50 हैं, लेकिन उनके बैठने के लिए कमरों की संख्या 46 ही है।

राजस्थान हाईकोर्ट : आज स्थापना के 76 वर्ष पूरे

राजस्थान हाईकोर्ट शुक्रवार को अपनी स्थापना के 76 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर आंकड़ों में हाईकोर्ट की स्थिति की पड़ताल की गई तो सामने आया कि राजस्थान से अधिक न्यायाधीशों वाले 8 हाईकोर्ट में मुकदमों की संख्या राजस्थान से काफी कम है।

संबंधित राज्यों की आबादी कम

चार हाईकोर्ट ऐसे भी हैं, जहां न्यायाधीश तो राजस्थान से अधिक हैं, लेकिन उनसे संबंधित राज्यों की आबादी कम है।

हाईकोर्ट- न्यायाधीश के पद -लंबित मुकदमे

इलाहाबाद - 160-1188704
बॉम्बे - 94- 667629
पंजाब-हरियाणा - 85- 434073
मद्रास - 75- 531992
कलकत्ता - 72- 194800
कर्नाटक - 62- 318580
दिल्ली - 60- 137411
मध्यप्रदेश - 53- 486954
पटना - 53- 213471
गुजरात - 52- 174820
राजस्थान - 50- 661083

यहां न्यायाधीश ज्यादा और आबादी कम है

कर्नाटक, गुजरात, पंजाब एवं हरियाणा, दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायाधीश तो अधिक हैं, लेकिन इनसे संबंधित राज्यों की आबादी राजस्थान से कम है।