
जयपुर की महिलाओं के सपनों को उड़ान दे रहे ऑनलाइन जॉब पोर्टल, जानें कैसे
Jaipur Women Job : जयपुर में जॉब सेक्टर में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए ऐसे कई प्लेटफार्म आ गए हैं, जो उनके सपनों को उड़ान दे रहे हैं। इन प्लेटफार्म पर खासकर महिलाओं से जुड़ी जॉब्स ऑफर की जा रही है, जो उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मददगार साबित हो रही है। बीते कुछ वर्षों में जयपुर शहर में महिलाओं ने अपने हुनर से फाइनेंस से जुड़े क्षेत्रों में जॉब और छोटे स्केल पर व्यवसाय की शुरुआत की है। महिलाओं का कहना है कि ऐसे ऑनलाइन पोर्टल की मदद से अपने हुनर को तराशते रहना चाहिए। इससे मनोबल और आर्थिक निर्भरता भी बढ़ती है।
जयपुर में तिलक नगर निवासी रेनू शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल की मदद से उनकी बेटी को मार्केटिंग के क्षेत्र इंटर्नशिप मिली, जिसका उसे अच्छा भुगतान भी मिला। यह ऑनलाइन पोर्टल इंटर्न से लेकर अनुभवी महिलाओं को जॉब दिलाते हैं। यह पोर्टल एचआर, डाटा एंट्री, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित कई जॉब्स महिलाओं को उपलब्ध करवाते हैं। इसमें उनका फुल टाइम और पार्ट टाइम जॉब, वर्क फ्रॉम होम सहित अन्य सुविधाएं दी जाती है। कई प्लेटफार्म के नाम महिलाओं से प्रेरित होते हुए रखे जा रहे हैं। मेरी बेटी के कई दोस्तों ने इन प्लेटफार्म के जरिए जॉब्स शुरू की है। यह महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का अच्छा माध्यम है।
यह भी पढ़ें -
राजस्थान के राजधानी जयपुर के जगतपुरा निवासी मिनाक्षी ने बताया कि महिलाओं को कॅरियर के क्षेत्र में बढ़ावा देना ही इन ऑनलाइन पोर्टल्स का उद्देश्य है, ताकि उनकी प्रगति संभव हो, नए अवसर खुल सके और वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। जॉब को उनकी लाइफस्टाइल के मुताबिक सुविधाजनक बनाना भी इन ऑनलाइन पोर्टल का मोटिव रहता है। इन प्लेटफॉर्मस पर कई निजी कंपनियां रजिस्टर करती और महिलाओं की सुविधा को देखते हुए उन्हें जॉब देती हैं।
यह भी पढ़ें -
Published on:
14 Jul 2024 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
