
जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश को मेडिकल एजुकेशन और स्वास्थ्य सेवाओं में देश का मॉडल स्टेट बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार ने 10 प्रमुख कार्यों पर फोकस किया है, जिनसे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का संकल्प पूरा किया जाएगा, जिससे रोगियों को सुपर स्पेशलिटी सेवाएं उनके निकट उपलब्ध हो सकें। साथ ही, युवाओं को चिकित्सा शिक्षा में नए अवसर मिलेंगे।
राजस्थान सरकार का यह प्रयास प्रदेश को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इन कार्यों के पूरा होने से न केवल रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं के लिए भी नई संभावनाएं खुलेंगी।
Updated on:
19 Dec 2024 10:41 am
Published on:
19 Dec 2024 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
