27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की महिला विधायक का डीपफेक वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज

Rajasthan : बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसकी शिकायत एसपी से की गई है। उनकी शिकायत पर बयाना में मामला दर्ज किया गया है। वीडियो पांच दिन से वायरल हो रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jan 17, 2024

mla_ritu_banawat.jpg

Rajasthan : बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसकी शिकायत एसपी से की गई है। उनकी शिकायत पर बयाना में मामला दर्ज किया गया है। वीडियो पांच दिन से वायरल हो रहा था। यह वीडियो उनका नाम और फोटो जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक के पास फोन आने लगे तो उन्होंने शिकायत एसपी से की है। विधायक बनावत ने कहा कि फेक वीडियो के माध्यम से उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल किए जाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर बताया कि सोशल मीडिया पर उनके फेक वीडियो एवं अफवाहों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान भाजपा के इन 8 बड़े नेताओं के जिम्मे होगी 25 लोकसभा सीटों पर जीत की जिम्मेदारी, आया ये लेटेस्ट अपडेट

क्या है वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो मांजू दिनेश, रिंकू चौधरी और बीजल खान नाम के अकाउंट से रील के रूप मेे शेयर किए जा रहे है। तीनों ही अंकाउट पर कैप्शन के साथ वीडियो को शेयर किया जा रहा है।

23 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट
विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक बनावत की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए भरतपुर आईजी से बात कर 23 जनवरी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का तोहफा, राजस्थान में इस योजना की पहली किस्त जारी, इतने लाख होंगे लाभान्वित