
WEATHER
जयपुर ।
राजस्थान में पिछले सप्ताह आए मानसून के बाद अब राजधानी का हाल पहले जैसा ही है। मानसून के दो दिनों तक तो बारिश से मौसम और तापमान में असर देखा गया। लेकिन अब वापिस दिन के समय गर्मी बनी हुई है। रात में फिर भी तापमान स्थिर बना हुआ है। दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। राजधानी जयपुर में भले ही बारिश नहीं हुई हो लेकिन राजस्थान में पिछले दो दिन से कुछ इलाकों में ही वर्षा हुई है। पिछले दो दिनों में जैसलमेर, चूरू, बाड़मेर, कोटा, बीकानेर में मेघ मेहरबान रहे।
इसी दौरान राजस्थान में मौसम को देखते हुए मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटो में हल्की बारिश की संभावना है। राजधानी जयपुर में भी शाम तक हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। जयपुर में इन दिनों तापमान 38 डिग्री और रात में 27 से 28 डिग्री बना हुआ है।
पिछले दो दिन से बारिश कम इलाकों में ही हुई है। इस दौरान कुछ जिलों में उमस और गर्मी से चलते लोग परेशान रहे। वहीं राजस्थान में कई जिलों में तापमान 24 डिग्री से 28 डिग्री तक रहा। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, सीकर में 26 डिग्री, अजमेर में 26.5 डिग्री, कोटा में 26.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 24 डिग्री, बाड़मेर में 26.6 डिग्री, जोधपुर में 28.4 डिग्री समेत जैसलमेर में 25.9 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल होगी अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का प्रदेश में मौसम को लेकर दावा है कि इस साल राजस्थान में अच्छी बारिश होने की संभावना है। लेकिन हाल ही में मौसम को देखा जाए तो राजधानी में मानसून आने से पहले जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी समेत अन्य जिलों में शाम तक हल्की बारिश का अनुमान है।
Published on:
02 Jul 2018 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
