6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan New CM Race : वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह के कहने पर विधायकों की बाड़ाबंदी! जानें सीएम चयन के बीच BJP में क्यों मची खलबली?

Rajasthan New Chief Minister Race : राजस्थान के नए मुख्यमंत्री चयन को लेकर सस्पेंस के बीच ना सिर्फ राजनीतिक गलियारों और मीडिया-सोशल मीडिया तक ही चर्चा हो रही है बल्कि दफ्तरों-घरों और यहां तक की चाय की थडियों तक में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

3 min read
Google source verification
rajasthan new chief minister race latest update from jaipur and delhi

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री चयन को लेकर नई दिल्ली में भाजपा का 'महामंथन' जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में नए मुख्यमंत्री के हर संभावित नेताओं के नाम पर चर्चा हो रही है। इस सस्पेंस के बीच ना सिर्फ राजनीतिक गलियारों और मीडिया-सोशल मीडिया तक ही चर्चा हो रही है बल्कि दफ्तरों-घरों और यहां तक की चाय की थडियों तक में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

इस बीच सीएम की रेस में भाजपा के कई सीनियर नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। कुछ नाम तो ऐसे भी हैं जो इस विधानसभा चुनाव में लड़े तक नहीं हैं। चर्चाएं हो रही हैं कि अपने कई फैसलों से अचंभित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चयन में भी सभी को चौंका सकते हैं। ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि केंद्रीय टीम में से किसी सीनियर मोस्ट नेता को भी राजस्थान में सीएम पद पर मौक़ा दिया जा सकता है। हालांकि इस प्रक्रिया में बहुत कुछ 'गणित' बैठाये जाने की चुनौती भी पार्टी के सामने रहेगी।

बहरहाल सीएम कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस के बीच पार्टी के अंदरखाने 'बवाल' की नौबत भी आती दिख रही है। पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने अपने पुत्र और विधायक ललित मीणा को एक सीनियर नेता के इशारे पर बाड़ाबंदी में रखने का खुलासा किया है। हेमराज ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में अंता से विधायक कंवरलाल मीणा पर संगीन आरोप लगाए।

ये भी पढ़ें : ... तो राजस्थान में एक सीएम - दो डिप्टी सीएम का ऐलान ! ज़रूर पढ़ें ये पूरी खबर

पूर्व विधायक हेमराज ने कहा कि उनके पुत्र और विधायक ललित मीणा को जबरन ना सिर्फ एक होटल में रखा गया है बल्कि पिता को पुत्र तक से मिलने नहीं दिया जा रहा है। हेमराज ने बताया कि हम 10-15 लोग वहां पहुंचे थे। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रभारी अरुण सिंह भी साथ थे, इसलिए मेरे पुत्र ललित को वहां से हम लेकर आ गए। हेमराज ने होटल में झालावाड़ और बारां के कुछ विधायकों के भी ठहरे होने की बात कही।

पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने अपने बयान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नाम का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह के कहने पर विधायकों को होटल में रोका गया है।

ये भी पढ़ें : गरमाए माहौल के बीच राज्यवर्धन सिंह का ये VIDEO VIRAL, जानें क्या है वजह?

ये चला नाटकीय घटनाक्रम

नए मुख्यमंत्री चयन प्रक्रिया के बीच बाड़ेबंदी की खबर ने खलबली मचाई हुई है। बताया गया है कि जयपुर में मंगलवार देर रात सीकर रोड पर एक होटल में भाजपा के 5-6 विधायक ठहरे थे, जिनमें कोटा संभाग के ज़्यादातर विधायक शामिल रहे। किशनगंज विधायक ललित मीणा भी इसमें शामिल रहे। साथी विधायकों की बातें और हाव-भाव देख ललित को शक हुआ कि पार्टी के किसी बड़े नेता के इशारे पर लॉबिंग हो रही है, क्योंकि वे कोटपूतली से आगे किसी होटल में जाने की बात कर रहे थे।

ललित मीणा को लगा कि उन्हें जबरन बाड़ाबंदी में ले जाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच ललित मीना ने इसकी शिकायत अपने पिता पूर्व विधायक हेमराज मीणा और पार्टी संगठन को की। इसके बाद संगठन की कुछ नेताओं ने जाकर उन्हें उसे होटल से बाहर निकाला, इस घटना के बाद यह सियासी चर्चाएं तेज हो गई कि कहीं बीजेपी का एक दूसरा धड़ा बाड़ेबंदी की तैयारी में तो नहीं है।

कोई बाड़ेबंदी नहीं, पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र: जोशी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी में किसी तरह की कोई बाड़ाबंदी नहीं है। पार्टी का अपना आंतरिक लोकतंत्र है, सब विधायक अपने-अपने क्षेत्र में देव दर्शन और जनता से मुलाकात कर रहे हैं। जल्दी विधायक दल की बैठक के साथ आगे के कार्यक्रम तय होंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग