
कोटा.जेडीबी कॉलेज स्थित पंचायत चुनाव के मतगणना स्थल के बाहर सडक पर लगाए बैरीकेट्स।
जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में शीतलहर और कोहरे को देखते हुए चार जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाली मतगणना के समय में परिवर्तन किया है। चारों जिलों के जिला मुख्यालयों पर मंगलवार को अब सुबह 9 बजे के बजाए सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी।
आयोग की सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने बताया कि कोटा, बारां, श्रीगंगानगर और करौली में 3 चरणों में चुनाव करवाए जा चुके हैं। चारों जिलों में 3 चरणों में कुल 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पिछले चुनाव परिणाम रहे थे कांग्रेस के पक्ष में
इन चारों जिलों में पिछली बार हुए चुनावों में जिला परिषद् के परिणाम भाजपा-कांग्रेस के लिए बराबर रहे थे। दो जिलों में भाजपा तो दो में कांग्रेस के जिला प्रमुख बने थे। बारां और श्रींगगानगर में भाजपा तो करौली और कोटा में कांग्रेस के जिला प्रमुख बने थे।
प्रधान बनाने में कांग्रेस भारी पड़ी थी। उस समय इन चार जिलों की 27 पंचायत समितियों में से कांग्रेस ने 16 में प्रधान बनाए थे, जबकि सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा दस में ही अपने प्रधान बना सकी थी। इस बार परिसीमन के बाद पंचायत समितियों की संख्या बढ़ गई है।
Updated on:
20 Dec 2021 06:58 pm
Published on:
20 Dec 2021 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
