
राजस्थान में विधानसभा उपचुनावों को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आक्रामक नजर आ रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharama) ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेशनल कांफ्रेंस से कांग्रेस के गठबंधन को लेकर राहुल गांधी से सवाल पूछे हैं। जिस पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने रविवार को भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए उनसे 10 सवाल पूछे।
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि 'माननीय भजनलाल जी.. पर्ची आई और आपने 10 सवाल पढ़ दिए, मीडिया से कोई सवाल नहीं लिया। आपको सवाल पूछना ही आता है या जवाब देना भी? 9 महीने से प्रदेश की सत्ता में भाजपा है और आप मुख्यमंत्री। इसलिए राजस्थान की जनता आपसे 10 सवाल पूछ रही है, उनका जवाब दीजिए।'
उन्होंने कहा कि 'पहले जनता के इन सवालों का जवाब दीजिए'…
वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पर कांग्रेस को घेरा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर को फिर से अशांति और अराजकता की ओर धकेलकर दलितों के आरक्षण को छीनना चाहती है। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से सवाल पूछे कि-
Published on:
25 Aug 2024 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
