24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Pollution : राजस्थान में बढ़ा प्रदूषण, 12 शहरों का एक्यूआइ 200 पार पहुंचा, जानें इनके नाम

Rajasthan Pollution : दिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी प्रदूषण बढ़ने लगा है। जयपुर सहित 12 से अधिक शहरों की रविवार को आबोहवा खराब रही। कहीं इसमें आपके शहर का नाम तो नहीं, पढ़ें।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Pollution rises 12 cities AQI crosses 200 know their names

जयपुर के बाहरी क्षेत्रों में बढ़ा प्रदूषण। फोटो : पत्रिका

Rajasthan Pollution : दिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी प्रदूषण बढ़ने लगा है। राजधानी जयपुर सहित 12 से अधिक शहरों की रविवार को आबोहवा खराब रही, इन शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 200 से अधिक रहा। रविवार को भिवाड़ी व कोटा का एक्यूआइ 300 को पार कर गया, वहीं राजधानी में सीतापुरा क्षेत्र का एक्यूआइ भी 307 तक रहा, जो खतरनाक श्रेणी में माना जाता है।

जयपुर में तीसरे दिन भी प्रदूषण का स्तर रहा गंभीर

प्रदेश में जयपुर में तीसरे दिन भी प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में रहा, सीतापुरा क्षेत्र का एक्यूआइ 307 रहा। इन शहरों में जमीन की सतह के नजदीक प्रदूषण तत्व अधिक होने से दिनभर स्मॉग छाया रहा। हालांकि शाम होते ही प्रदूषण में थोड़ी राहत मिली, एक्यूआइ भी थोड़ा कम हुआ।

ये हैं श्रेणियां

अच्छा - 0-50 AQI
ठीक - 51-100 AQI
मध्यम - 101-200 AQI
खराब - 201-300 AQI
गंभीर - 301-400 AQI
खतरनाक - 401-500 AQI

कम पारा, बड़ी वजह

जब तापमान कम हो जाता है और हवा रुक जाती है तो प्रदूषण बढ़ जाता है। क्योंकि प्रदूषक तत्वों का हवा में डिस्पर्शन (एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पाते) नहीं हो पाता है और वे जमीन की सतह के नजदीक ही रह जाते हैं।
एस.एन. टिक्कीवाल, पूर्व मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल