
फोटो: मौसम विभाग
राजस्थान में मानसून (monsoon) की विदाई के बाद भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश (rain alert) की चेतावनी जारी की है। खासकर कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और जोधपुर संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश की गतिविधियां तेज रहेंगी।
कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग में बारिश की संभावना।
उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश (heavy rain) हो सकती है।
बारां और कोटा जिले में झमाझम बारिश के आसार।
चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, सलूम्बर, उदयपुर में भी बारिश का येलो अलर्ट (yellow alert) जारी।
सिरोही जिले में बारिश की चेतावनी।
बांसवाड़ा, झालावाड़, प्रतापगढ़ में भी अगले कुछ दिन बारिश संभावित।
राजस्थान में यह बारिश बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में सक्रिय नए परिसंचरण तंत्र और पश्चिम विदर्भ में बने अवदाब के कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर में बदलने की वजह से हो रही है। यह सिस्टम धीरे-धीरे गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है, जिससे पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में बारिश के हालात बन रहे हैं।
फिलहाल पश्चिमी राजस्थान के किसी भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है। यहां मौसम साफ रहने की संभावना है।
Published on:
28 Sept 2025 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
