2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime : राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना, अवैध संबंधों के शक में युवक-युवती को पेट्रोल से जिंदा जलाया

Rajasthan Crime : राजस्थान के दूदू के बांडोलाव गांव में दरिंदगी। अवैध संबंधों के शक में युवक-युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया। महिला करीब 40 फीसदी और युवक लगभग 60 फीसदी तक झुलस गया। इस मामले में दो लोग हिरासत में लिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Rajasthan shocking incident illicit relations suspicion a young man and woman were burnt alive with petrol

बांडोलाव गांव के खेत में घटना के बाद जले हुए लोहे का ढांचा। फोटो पत्रिका

Rajasthan Crime : राजस्थान के दूदू के बांडोलाव गांव दरिंदगी। दूदू के बांडोलाव गांव में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अवैध संबंधों के शक में कुछ युवकों ने रात करीब डेढ़ बजे युवक और युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटों में घिरे युवक की चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बचाया। पीड़ित कैलाश ने पुलिस को दिए बयान में महिला के ससुर बिरदी चंद और जेठ गणेश पर आग लगाने का आरोप लगाया है।

दोनों की हालत गंभीर, एसएमएस अस्पताल रेफर

सूचना पर पहुंची मौखमपुरा थाना पुलिस ने दोनों को बिचून अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला करीब 40 प्रतिशत और युवक लगभग 60 प्रतिशत तक झुलस गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

दो व्यक्ति पुलिस हिरासत में

पुलिस के अनुसार देर रात युवक अपने खेत पर युवती के साथ मौजूद था, तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि संभवत: अवैध संबंधों के शक में परिवार के ही 2 सदस्यों ने वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने 3-4 लोगों को हिरासत में लिया है।

पीड़ित ने पुलिस को दिया बयान, ससुर और जेठ ने लगाई थी आग

प्रेमी-प्रेमिका को खेत में बनी टपरी में एक साथ देखकर महिला के ससुर और जेठ ने आग लगाई थी। पीड़ित कैलाश ने पुलिस को दिए बयान में महिला के ससुर बिरदी चंद और जेठ गणेश पर आग लगाने का आरोप लगाया है। दरअसल युवक और महिला के बीच प्रेम प्रसंग से नाराज परिजनों ने प्रेमी-प्रेमिका को ज़िंदा जलाने की कोशिश की। अभी दोनों का जयपुर एसएमएस अस्पताल में चल रहा है इलाज। जहां हालत गंभीर बताई जा रही है।

युवती के पति की दो साल पहले हुई थी मौत

बताया गया कि 32 वर्षीय युवती के पति की 2 वर्ष पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसके एक बेटा और एक बेटी हैं। वहीं 38 वर्षीय युवक भी विवाहित है। युवती खेती का कार्य करती है जबकि युवक चुनाई का काम करता है।