
Rajasthan University News : राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति सचिवालय स्थित सीनेट हॉल में बीते दो दशक से हो रहे सेवानिवृत्त समारोह, शोक सभाओं पर अब रोक लगा दी गई है। ये आयोजन अब संबंधित विभागों और कॉलेजों में अपने स्तर पर होंगे। आयोजन का खर्च भी विभाग और कॉलेज ही वहन करेंगे। विश्वविद्यालय के सामान्य प्रशासन की ओर से इस संबंध मेें आदेश जारी किया गया है।
राजस्थान विश्वविद्यालय के आदेश निकलने के बाद विश्वविद्यालय में शिक्षक और छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया है। कर्मचारी और शिक्षकों का कहना है कि कई दशक पुरानी इस परंपरा को यूनिवर्सिटी ने बंद कर दिया। दरअसल, हर महीने के आखिरी में सीनेट हॉल में आयोजन किए जाते थे। इसमें सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारी, शिक्षकों को बुलाया जाता था। उनके साथ परिवार के लोग भी आते थे। कुलपति की ओर से शॉल, माला और मिठाई भेंट की जाती थी। सभी समारोह के जरिये कर्मचारी और शिक्षकों को विदाई देते थे। इसी प्रकार आकस्मिक निधन पर सभी मिलकर शोक सभाएं आयोजित करते थे।
यह निर्णय संस्था और संस्था परिवार के हित में प्रतीत नहीं होता। विश्वविद्यालय प्रशासन को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।
ओम महला, प्रोफसर, राजस्थान विश्वविद्यालय एवं पूर्व सदस्य सिंडिकेट
कई दशक से चली आ रही परंपरा को सुचारू रखना चाहिए। विश्वविद्यालय प्रशासन आदेश को वापस ले। इस संबंध में हमने ज्ञापन दिया है।
गोविंद सिंह, स्टाफ क्लब अध्यक्ष, राजस्थान विश्वविद्यालय, अशैक्षणिक कर्मचारी
Published on:
03 Mar 2025 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
