6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विश्वविद्यालय का ताजा फरमान, अब सीनेट हॉल में नहीं होंगे सेवानिवृत्त समारोह व शोक सभाएं

Rajasthan University News : राजस्थान विश्वविद्यालय का ताजा फरमान। अब सीनेट हॉल में सेवानिवृत्त समारोह व शोक सभाएं नहीं होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan University Latest Order Senate Hall Retirement Ceremonies and Condolence Meetings Ban

Rajasthan University News : राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति सचिवालय स्थित सीनेट हॉल में बीते दो दशक से हो रहे सेवानिवृत्त समारोह, शोक सभाओं पर अब रोक लगा दी गई है। ये आयोजन अब संबंधित विभागों और कॉलेजों में अपने स्तर पर होंगे। आयोजन का खर्च भी विभाग और कॉलेज ही वहन करेंगे। विश्वविद्यालय के सामान्य प्रशासन की ओर से इस संबंध मेें आदेश जारी किया गया है।

शिक्षक और छात्रों का विरोध शुरू

राजस्थान विश्वविद्यालय के आदेश निकलने के बाद विश्वविद्यालय में शिक्षक और छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया है। कर्मचारी और शिक्षकों का कहना है कि कई दशक पुरानी इस परंपरा को यूनिवर्सिटी ने बंद कर दिया। दरअसल, हर महीने के आखिरी में सीनेट हॉल में आयोजन किए जाते थे। इसमें सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारी, शिक्षकों को बुलाया जाता था। उनके साथ परिवार के लोग भी आते थे। कुलपति की ओर से शॉल, माला और मिठाई भेंट की जाती थी। सभी समारोह के जरिये कर्मचारी और शिक्षकों को विदाई देते थे। इसी प्रकार आकस्मिक निधन पर सभी मिलकर शोक सभाएं आयोजित करते थे।

इस पर पुनर्विचार करना चाहिए

यह निर्णय संस्था और संस्था परिवार के हित में प्रतीत नहीं होता। विश्वविद्यालय प्रशासन को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।
ओम महला, प्रोफसर, राजस्थान विश्वविद्यालय एवं पूर्व सदस्य सिंडिकेट

यह भी पढ़ें :JDA की मार्च में लॉन्च होगी 4 नई आवासीय व फार्म हाउस योजना, भजनलाल सरकार से हरी झंडी का इंतजार

प्रशासन आदेश को वापस ले

कई दशक से चली आ रही परंपरा को सुचारू रखना चाहिए। विश्वविद्यालय प्रशासन आदेश को वापस ले। इस संबंध में हमने ज्ञापन दिया है।
गोविंद सिंह, स्टाफ क्लब अध्यक्ष, राजस्थान विश्वविद्यालय, अशैक्षणिक कर्मचारी

यह भी पढ़ें :रेलवे का अलर्ट, 59 दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी भुज-बरेली ट्रेन