
Railway Alert : रेलवे का अलर्ट। भुज-बरेली ट्रेन 59 दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। अनाजमंडी-रेवाडी रेलखण्ड के मध्य तकनीकी कार्य के चलते 13 मार्च से 25 मई के मध्य अलग-अलग समयावधि में रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भुज-बरेली ट्रेन 13, 14, 16 से 18 मार्च व 23 मार्च से 4 अप्रेल तक, 6 अप्रेल से 10 मई, 16 से 20 मई व 24 मई को (59 ट्रिप) परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी।
इसके अलावा उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी ट्रेन 15, 29 मार्च व 5, 12, 19, 26 अप्रेल, 3, 10 व 17 मई को (9 ट्रिप) अलवर-करनावास स्टेशनों के मध्य 1 घंटे 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। साबरमती-वाराणसी ट्रेन 13, 27 मार्च, 3, 10,17, 24 अप्रेल, 1 और 8 मई को (8 ट्रिप) अलवर-करनावास स्टेशनों के मध्य 1 घंटे 20 मिनट तक व जम्मूतवी-बाडमेर ट्रेन 24 मई को रेवाडी स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।
इनके अलावा 25 मई को जयपुर-रेवाडी-जयपुर स्पेशल ट्रेन जयपुर से अलवर तक ही संचालित होगी। यह अलवर-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
रेलवे ने अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर खारवा चांदा-बांगड़ग्राम स्टेशन के मध्य ब्रिज संख्या 407 पर आरसीसी बॉक्स डालने के चलते सोमवार को लिए जाने वाले ट्रैफिक ब्लॉक को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया है। इससे जयपुर-मारवाड़ जंक्शन-जयपुर ट्रेन का संचालन बहाल हो गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर-मारवाड़ जंक्शन ट्रेन तीन मार्च को जयपुर और मारवाड़ जं.-जयपुर ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से निर्धारित समय पर चलेगी।
होली के त्योहार पर यात्री सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे ने खातीपुरा से गोरखपुर के बीच 5 ट्रिप स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार गोरखपुर-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 मार्च तक (05 ट्रिप) गोरखपुर से रविवार को रात 9.15 बजे रवाना होकर सोमवार को शाम 5.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। रविवार रात से इसका संचालन शुरू हो गया है। इसी प्रकार खातीपुरा (जयपुर)-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 से 31 मार्च तक (5 ट्रिप) खातीपुरा से सोमवार को शाम 6.50 बजे रवाना होकर मंगलवार को दोपहर 2:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। आवाजाही के दौरान यह ट्रेन खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढवल, सीतापुर, सीतापुर सिटी, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर एवं बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव करेगी।
Updated on:
03 Mar 2025 08:01 am
Published on:
03 Mar 2025 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
