25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 23 मार्च से फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, यहां तेज बारिश के आसार

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और बारिश के बाद मौसम बदल गया है। मंगलवार दोपहर में साफ मौसम के बावजूद धूप का असर कम रहा। तीन दिन से पंखों की गति थम गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Weather Update :

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और बारिश के बाद मौसम बदल गया है। मंगलवार दोपहर में साफ मौसम के बावजूद धूप का असर कम रहा। तीन दिन से पंखों की गति थम गई है। वहीं बाड़मेर शहर में शाम को अचानक जमकर बादल बरसे। करीब 4 बजे शुरू हुई बारिश से परनाले बह निकले। सड़कों पर पानी भर गया। करीब 35 मिनट तक तेज बरसात से मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार 23 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। जिसके असर से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज बारिश होने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : ‘अन्नदाता’ के अरमानों पर ‘बरसा’ पानी, फसल नुकसान की इस नम्बर पर किसान 72 घंटे में दें सूचना

25 से साफ रहेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 24 मार्च को परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश होने के आसार हैं। सिस्टम का असर 25 मार्च से खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों में हुआ भारी नुकसान, जानें आने दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मार्च में दिसम्बर का सा कोहरा
मंगलवार को सुबह कई जिलों में कोहरा छाया रहा। कोहरे ने मार्च माह दिसम्बर का सा एहसास करावा दिया। भरतपुर सुबह के समय कोहरे के आगोश में समा गया। शहर में घने कोहरे के बीच बादल भी डेरा डाले रहे। इससे लोगों को सर्दी का एहसास हुआ। वहीं बाड़मेर में करीब 35 मिनट तक तेज बरसात हुई।