1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : IPL में जल्द सुनाई दे सकती है राजस्थानी भाषा में कमेंट्री

Good News : IPL 2025 में अब राजस्थानी भाषा में कमेंट्री सुनाई दे सकती है! खेल सचिव नीरज कुमार पवन ने दिया आश्वासन।

2 min read
Google source verification
Rajasthani Language Commentary may be Heard in IPL Soon Sports Secretary assures

Good News : देश में इस वक्त IPL 2025 मैच चल रहे हैं। IPL में राजस्थान रॉयल्स की टीम भी खेल रही है। अचानक चर्चा में आया कि IPL में अब राजस्थानी भाषा में कमेंट्री सुनाई दे सकती है। खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने इस चर्चा पर कहा कि प्रयास पूरी तेजी से हो रहे हैं। राजस्थानी भाषा में कमेंट्री हो इसके लिए आईपीएल के ब्रॉडकास्टर्स से जहां बात चल रही है वहीं IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स से भी मदद मांगी जा रही है।

राजस्थानी शेड्यूल भाषा में शामिल नहीं

खेल सचिव नीरज कुमार पवन ने कहा कि जब IPL में भोजपुरी और हरियाणवी भाषा में कमेंट्री हो सकती है, तो राजस्थानी भाषा में क्यों नहीं। प्रयास जारी है। अगर इसमें सफलता हासिल हुई तो करीब 8 करोड़ राजस्थानियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थानी शेड्यूल भाषा में शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में ग्राम पंचायत व जिला परिषद पुनर्गठन पर आई बड़ी खबर, एक बार फिर बढ़ी डेट

1 अप्रैल को जयपुर आएगी बोर्ड की टीम

नीरज कुमार पवन ने कहा कि 1 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधि जयपुर आएंगे। तब इस विषय को उनके सामने रखा जाएगा। अगर सहमति मिली तो कुछ गेम्स ही सही एक शुरुआत हो सकेगी।

यह भी पढ़ें :झालावाड़ में दर्दनाक हादसा, खेत में सो रही थी 2 सगी बहनें, पिता ने चला दिया ट्रैक्टर, मचा हाहाकार

राजस्थानी भाषा के कई जानकर शार्ट लिस्ट

खेल सचिव नीरज कुमार पवन ने कहा कि राजस्थानी भाषा में कमेंट्री करने वाले कुछ अच्छे जानकारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनकी राजस्थानी भाषा के साथ क्रिकेट पर भी अच्छी कमांड है। बीसीसीआई से अप्रूवल आने के बाद ये लोग ब्रॉडकास्टर के साथ मिल राजस्थानी भाषा में कमेंट्री कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें :फ्री बिजली स्कीम में नया अपडेट, राजस्थान के इन घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा फायदा, संशय बरकरार