
Raju Srivastava Jaipur Rajasthan Connection Death News LIVE Updates - जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उनके दीवानों को शोक में डुबो दिया। 'कॉमेडी किंग' के नाम से पहचान बनाने वाले इस ख्यातनाम कॉमेडियन जयपुर सहित राजस्थान में भी कई बार अपने कार्यक्रमों के सिलसिले में आये।
राजधानी जयपुर में उनका आखिरी कार्यक्रम बीते के जाते-जाते हुआ। 13 दिसंबर 2021 को वे बिड़ला ऑडिटोरियम में जयपुर समारोह के तहत सेलिब्रिटी ईवनिंग में लोगों का मनोरंजन करने पहुंचे थे। अपने शो के दौरान उन्होंने लोगों को खूब हंसाया था। मंच पर आते ही उन्होंने फोटोग्राफर्स को अपने हरफनमौला अंदाज़ में फोटो क्लिक के लिए कई लुक्स दिए, जिसे देखकर वहां मौजूद दर्शन गुदगुदा उठे।इसके बाद तो उन्होंने पूरे कार्यक्रम को जैसे अपने कब्ज़े में ही ले लिया और एक के बाद एक अपने पंचेज़ से लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया।
पत्रिका से ख़ास बातचीत, कही 'मन की बात'
जयपुर विज़िट के दौरान राजू श्रीवास्तव ने 'पत्रिका' से ख़ास बातचीत में कई मसलों पर खुलकर बात की थी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'एक समय था जब किसी व्यक्ति की मजाक बना दें तो उसके प्रशंसक या वह खुद दुश्मन की तरह बिहेव करता था। आज तो लोग अपना मजाक खुद बनवाना पसंद करते हैं, यहां तक की कई शो में बैठने के बाद कॉमेडियन को यह कहा जाता है कि थोड़ा मेरा भी मजाक उड़ा देना। यहां तक की ऐसे शो में वे इसके पैसे भी दे देते हैं।'
उन्होंने कहा था कि आज से 25 साल पहले जब हम किसी किसी नेता की मिमिक्री करते थे, तो उनकी नाराजगी भी सहन करनी पड़ती थी, लेकिन आज पॉलिटिशियन भी समझ चुके हैं कि मिमिक्री से उनका ही प्रचार हो रहा है, यानी यह उनके लिए फायदेमंद है। ऐसे में कोई रोक-टोक नहीं होती।
जयपुर के दर्शकों से प्रशंसा पाने वाला असली कलाकार
राजू ने जयपुर को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा था कि पिछले 30 साल से जयपुर और राजस्थान में परफॉर्म करता आ रहा हूं। यह सांस्कृतिक खूबसूरती वाला राज्य है, जयपुर के दर्शकों ने यदि किसी की प्रशंसा कर दी तो वह असल का कलाकार होता है। यानी यहां की ऑडियंस गुणी है, प्रशंसा बहुत सोच-समझ के करती है। एक बार मैंने यहां परफॉर्म किया था और बैकस्टेज अपना जैकेट उतारा था, बाद में वह वहां नहीं मिला। दो साल बाद जयपुर में एक व्यक्ति ने अपने जैकेट पर हाथ लगाते हुए पूछा मुझे पहचाना क्या? तब मैंने नहीं में जवाब दिया। जब उस व्यक्ति ने कहा कि दो साल पहले जब आप आए थे, आपका जैकेट गायब हो गया था, जो मैंने पहन रखा है यह वही है। मेरे लिए यह अनमोल था, ऐसे में मैं इसे अपने साथ ले गया।
Published on:
21 Sept 2022 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
