18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजू ठेहट हत्याकांड: रोहित गोदारा को लेकर अब आई ये बड़ी खबर

Raju Theth Murder: सीकर में राजू ठेहट हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा की तलाश में इंटरपोल जुटी है।

less than 1 minute read
Google source verification
rohit_godara.jpg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर। Raju Theth Murder: सीकर में राजू ठेहट हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा की तलाश में इंटरपोल जुटी है। आरोपित रोहित की सीकर पुलिस के अलावा बीकानेर व जयपुर कमिश्नरेट को तलाश है।

अलग-अलग तीन प्रकरण दर्ज-
जयपुर कमिश्नरेट में अलग-अलग तीन प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें रोहित गोदारा ने विदेश से वाट्सऐप कॉल कर व्यापारियों से रंगदारी मांगी थी। पुलिस मुख्यालय ने सीबीआई को पत्र लिखा है, जिसमें इंटरपोल के जरिए रोहित की तलाश करवाने और वह किस देश में है, इसकी जानकारी जुटाने के लिए लिखा है।

यह भी पढ़ें : चोरों ने डीपी चोरी करने के लिए पोल से नीचे गिराया, गांववाले पहुंचे तो उड़े होश

अजरबेजान पुलिस से मांगी जानकारी-
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित गोदारा सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पवन नाम से फर्जी पासपोर्ट बनाकर पंजाब पुलिस के दो अन्य वांटेड के साथ अजरबेजान पहुंचा था। पंजाब पुलिस की सूचना पर दोनों वांटेड के साथ रोहित पकड़ा गया, लेकिन अजरबेजान पुलिस के पास पवन के खिलाफ आपत्ति नहीं होने पर उसे छोड़ दिया था। बताते हैं कि रोहित अजरबेजान से इटली चला गया था।

यह भी पढ़ें : कुवैत के मुस्लिम धर्मावलंबी शेख ने किए भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन