
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर। Raju Theth Murder: सीकर में राजू ठेहट हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा की तलाश में इंटरपोल जुटी है। आरोपित रोहित की सीकर पुलिस के अलावा बीकानेर व जयपुर कमिश्नरेट को तलाश है।
अलग-अलग तीन प्रकरण दर्ज-
जयपुर कमिश्नरेट में अलग-अलग तीन प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें रोहित गोदारा ने विदेश से वाट्सऐप कॉल कर व्यापारियों से रंगदारी मांगी थी। पुलिस मुख्यालय ने सीबीआई को पत्र लिखा है, जिसमें इंटरपोल के जरिए रोहित की तलाश करवाने और वह किस देश में है, इसकी जानकारी जुटाने के लिए लिखा है।
अजरबेजान पुलिस से मांगी जानकारी-
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित गोदारा सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पवन नाम से फर्जी पासपोर्ट बनाकर पंजाब पुलिस के दो अन्य वांटेड के साथ अजरबेजान पहुंचा था। पंजाब पुलिस की सूचना पर दोनों वांटेड के साथ रोहित पकड़ा गया, लेकिन अजरबेजान पुलिस के पास पवन के खिलाफ आपत्ति नहीं होने पर उसे छोड़ दिया था। बताते हैं कि रोहित अजरबेजान से इटली चला गया था।
Published on:
19 Jan 2023 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
