30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने मैदान छोड़ा, भाजपा के रवनीत सिंह बिट्टू की जीत तय

राजस्थान की एकमात्र रिक्त राज्यसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा के रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया, जिससे उनकी जीत लगभग निश्चित हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajya Sabha seat

जयपुर। राजस्थान की एकमात्र रिक्त राज्यसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा के रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया, जिससे उनकी जीत लगभग निश्चित हो गई है। कांग्रेस ने बहुमत न होने के कारण चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ दिया, जिससे भाजपा को सीधा फायदा हुआ है।

बिट्टू के नामांकन से पहले भाजपा की एक अहम बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल सहित अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए। नामांकन के समय मुख्यमंत्री शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी समेत कई वरिष्ठ नेता और विधायक प्रस्तावक और अनुमोदक के रूप में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : मानसून ट्रफ लाइन ने दिशा बदली, इस दिन से जयपुर में फिर शुरू होगी भारी बारिश

ये रहेगा चुनाव कार्यक्रम

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख बुधवार थी, और अब 27 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार न उतारने की वजह से 27 अगस्त को ही भाजपा उम्मीदवार की जीत की घोषणा संभव है।

राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटों में से 5 कांग्रेस और 4 भाजपा के पास हैं। इस उपचुनाव के बाद भाजपा की सीटों की संख्या बढ़कर 5 हो जाएगी, जिससे दोनों दलों के पास बराबर सीटें होंगी। अब अगले चुनाव जून 2026 में होंगे, जब कांग्रेस और भाजपा की एक-एक सीट खाली होगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भारत बंद के बीच आई बड़ी खबर, इस शहर में तनाव के हालात, मौके पर पुलिस बल तैनात