
जयपुर। राजस्थान की एकमात्र रिक्त राज्यसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा के रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया, जिससे उनकी जीत लगभग निश्चित हो गई है। कांग्रेस ने बहुमत न होने के कारण चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ दिया, जिससे भाजपा को सीधा फायदा हुआ है।
बिट्टू के नामांकन से पहले भाजपा की एक अहम बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल सहित अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए। नामांकन के समय मुख्यमंत्री शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी समेत कई वरिष्ठ नेता और विधायक प्रस्तावक और अनुमोदक के रूप में उपस्थित थे।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख बुधवार थी, और अब 27 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार न उतारने की वजह से 27 अगस्त को ही भाजपा उम्मीदवार की जीत की घोषणा संभव है।
राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटों में से 5 कांग्रेस और 4 भाजपा के पास हैं। इस उपचुनाव के बाद भाजपा की सीटों की संख्या बढ़कर 5 हो जाएगी, जिससे दोनों दलों के पास बराबर सीटें होंगी। अब अगले चुनाव जून 2026 में होंगे, जब कांग्रेस और भाजपा की एक-एक सीट खाली होगी।
Published on:
21 Aug 2024 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
