5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ERCP पर भड़के रामपाल जाट, बोले – एमओयू से राजस्थान को मिलेगा कम पानी, बताई वजह

Rampal Jat got Angry on ERCP : ईआरसीपी पर कल रविवार देर शाम भजनलाल सरकार ने मध्यप्रदेश की सरकार संग एमओयू साइन कर लिया है। इससे 13 जिलों के 25 लाख किसानों को खेती के लिए पानी मिलेगा। पर किसान नेता रामपाल जाट ने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाया है कि ईआरसीपी के एमओयू से राजस्थान को कम पानी मिलेगा। जानें ऐसा क्यों कहा?

less than 1 minute read
Google source verification
rampal_jat.jpg

Rampal Jat

ERCP Rajasthan - Madhya Pradesh MOU : किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के एमओयू में 2017 की डीपीआर के मूल स्वरूप को बिगाड़ने और इससे मिलने वाले पानी की मात्रा में कमी आने का आरोप लगाया है। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया कि इस MOU से राजस्थान को मिलने वाले पानी की मात्रा पहले के प्लान की अपेक्षा आधी रह जाएगी। साथ ही, नए प्लान के अनुसार ईआरसीपी को धरातल पर लाने में समय भी ज्यादा लगेगा।

वर्ष 2017 की डीपीआर से मिलता अधिक पानी

रामपाल जाट ने बताया कि वर्ष 2017 की डीपीआर के अनुसार राजस्थान को 3510 मिलियन घन मीटर पानी मिलने वाला था, जबकि पार्वती, काली सिंध, चंबल लिंक परियोजना से इस परियोजना को जोड़ने से प्रदेश को 2464 मिलियन घर मीटर पानी ही मिल पाएगा।

यह भी पढ़ें - कांग्रेस सरकार की एक और बड़ी योजना को भाजपा सरकार ने अटकाया, पढ़ाई पर आया संकट छात्र हुए मायूस

पीने लायक पानी नहीं हो सकेगा उपलब्ध

रामपाल जाट ने आगे कहा इससे राजस्थान के 13 जिलों की जनता को पीने लायक पानी भी उपलब्ध नहीं हो सकेगा। कृषि भूमि की सिंचाई की आशा पर भी पानी फिर जाएगा।

यह भी पढ़ें - भारत जोड़ो न्याय यात्रा व लोकसभा चुनाव पर नया अपडेट, ये तीन दिग्गज नेता करेंगे राजस्थान का दौरा