13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reet Exam 2022 का पेपर वायरल, चौथी पारी में आए पेपर के सवाल हूबहू, फिर खड़े हुए सवाल

Reet Exam 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की चौथी पारी का प्रश्न पत्र परीक्षा के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
reet_exam_paper_viral_1.jpg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
Reet Exam 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की चौथी पारी का प्रश्न पत्र परीक्षा के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों से प्रश्नप्रत्र वापस ले लिया था। इसके बाद भी प्रश्नपत्र बाहर आने पर परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। जैसे ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, अभ्यर्थियों ने विरोध शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि इसकी जांच की जाए। वायरल प्रश्न पत्र और चौथी पारी में आए पेपर के सवाल हूबहू हैं। गौरतलब है कि चौथी पारी का पेपर तीन बजे से शुरू हुआ था। इसके लिए दो बजे ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश दे दिया गया।

यह भी पढ़ें : रमेश की जगह परीक्षा देने आया प्रवीण, पुलिस ने इस तरह पकड़ा, असली व डमी दोनों एक ही गांव के

इस मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उप निदेशक जनसंपर्क राजेन्द्र गुप्ता का कहना है कि प्रश्नपत्र 94 पृष्ठ का था। परीक्षार्थी को परीक्षा के बाद उसे जमा कराना अनिवार्य था। संभव है कि अभ्यर्थी ने कुछ पृष्ठ फाड़ कर जेब में रख लिए हों और उसे वायरल कर दिया हो। परीक्षा समाप्त होने के बाद ऐसी वायरल करने जैसी कोई घटना होती है तो वह मायने नहीं रखती।

यह भी पढ़ें : देरी से पहुंचने पर नहीं दिया प्रवेश, कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा

वहीं, दूसरी ओर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट कर कहा है कि चौथी पारी के पेपर में करीब 42 प्रश्न सामाजिक अध्ययन के सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जब पेपर को अभ्यर्थियों द्वारा जमा करवा लिया गया तो यह सोशल मीडिया पर कहां से आए। उन्होंने कहा कि सत्यता की जांच होनी चाहिए।