
REET Result: राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) - 2024 के लिए जारी आंसर की पर मांगी गई आपत्तियों का निस्तारण एक पखवाड़े में हो जाएगा। माना जा रहा है इसके बाद 20 अप्रेल तक संशोधित अंतिम आंसर की जारी की जाएगी। बोर्ड प्रशासन मई के प्रथम सप्ताह में रीट का परिणाम निकालने के प्रयास में है। बोर्ड ने आंसर की जारी करने के बाद प्राप्त आपत्तियों पर अध्ययन शुरू कर दिया गया है।
बीकानेर। शिक्षा विभागीय परीक्षा पंजीयक ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल बुधवार को जारी किया है। इसमें पर्यावरण अध्ययन विषय के 9 अप्रेल को रखे पेपर की तारीख बदलकर 16 अप्रेल की गई है। दरअसल सीनियर सैकेंडरी परीक्षा का निरस्त किया एकाउंटेंसी का पेपर भी 9 को है।
कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा के आवेदन में सुधार के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रेल है। 17 अप्रेल के बाद किसी भी संशोधन, निवेदन, आवेदन या आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अजमेर। आरपीएससी ने आरएएस मेंस परीक्षा-2023 के तहत असफल रहे अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की पुनर्गणना का अवसर दिया है। अभ्यर्थी गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस परीक्षा का परिणाम 2 जनवरी को घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों को नियमानुसार प्राप्तांकों की 12 अप्रेल की रात्रि 12 बजे तक पुनर्गणना कराने का अवसर दिया गया है। पुनर्गणना के लिए प्रति प्रश्न 25 रुपए ऑनलाइन शुल्क देना होगा।
जयपुर। राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अब तक इस भर्ती परीक्षा के लिए सात लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी का अवसर मिला है। इस भर्ती परीक्षा के लिए गत 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। इस भर्ती परीक्षा के लिए 53, 749 पदों पर आवेदन लिए जा रहे हैं। आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन लिए जाएंगे। भर्ती परीक्षा आगामी 19 से 21 सितम्बर को प्रस्तावित है।
Updated on:
03 Apr 2025 04:53 pm
Published on:
03 Apr 2025 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
