26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Result Update : पशु परिचर भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर अभी-अभी आया बड़ा अपडेट, जानें अब कब जारी होगा परिणाम

Rajasthan Animal Attendant Result : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षार्थियों को यह भी जानकारी दी है कि यदि आप परिणाम देखने के लिए वेबसाइट पर जा रहे हैं और साइट खुल नहीं रही है या कोई अन्य समस्या आ रही है, तो कृपया घबराएं नहीं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Apr 03, 2025

mp board result 2024 expected date

जयपुर। साढे दस लाख से अधिक परीक्षार्थियों का परिणाम के इंतजार के बाद आखिरकार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार रात्रि साढे आठ बजे स्पष्ट किया है कि तकनीकी कारणों से फिलहाल परिणाम जारी नहीं किया जा सकता है। इसके लिए या तो आज यानी गुरुवार देर रात या फिर कल यानी शुक्रवार को परिणाम जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पहले सूचित किया था कि तीन अप्रेल को पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके लिए साढे दस लाख से अधिक परीक्षार्थी परिणाम को लेकर सुबह से ही इंतजार कर रहे थे। जब गुरुवार रात्रि साढे आठ बजे तक भी परिणाम जारी नहीं हुआ तो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर स्पष्ट किया है कि तकनीकी कारणों से यह परिणाम जारी करने में परेशानी आ रही है।

यह भी पढ़ें: Holidays : 10 से 14 अप्रेल के लम्बे अवकाश पर लगा ब्रेक, आदेश जारी, बिना अनुमति नहीं छोड़े मुख्यालय, जानें कारण

टेलीग्राम चैनल पर दी यह जानकारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपने टेलीग्राम चैनल पर सूचित किया कि तकनीकी समस्याओं के कारण पशु परिचर भर्ती का परिणाम अपलोड नहीं हो पा रहा है। बोर्ड की टीम इस समस्या को शीघ्र हल करने में जुटी हुई है।
हम प्रयास कर रहे हैं कि परिणाम आज रात तक जारी कर दिया जाए। यदि तकनीकी समस्या बनी रहती है, तो परिणाम कल सार्वजनिक किया जाएगा।

एक नजर में जाने परीक्षा

• परीक्षा 1, 2 और 3 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी, और इसके बाद 24 जनवरी को उत्तर कुंजी जारी कर दी गई थी।

• 6433 पदों पर आयोजित की है परीक्षा। इसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र में 5713 पद और अनुसूचित क्षेत्र में 720 पद रखे गए हैं।

लिंक नहीं खुल रहा है तो चिंता नहीं यहां देखें परिणाम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षार्थियों को यह भी जानकारी दी है कि यदि आप परिणाम देखने के लिए वेबसाइट पर जा रहे हैं और साइट खुल नहीं रही है या कोई अन्य समस्या आ रही है, तो कृपया घबराएं नहीं। आप हमारे आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर जुड़ सकते हैं, जहां परिणाम की पीडीएफ साझा की जाएगी। वहां से आप आसानी से अपने परिणाम देख सकते हैं।

[टेलीग्राम चैनल लिंक]
https://t.me/RssbSelection


यह भी पढ़ें: Syllabus Update: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में राजस्थान जीके का वेटेज हुआ दोगुना, आदेश जारी