
Industrial Development: जयपुर। राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की सक्रिय पहल से जयपुर के विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा-विस्तार औद्योगिक क्षेत्र को अब आधुनिक बुनियादी सुविधाओं की नई सौगात मिलने जा रही है। रीको (RIICO) द्वारा इन क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कुल 45 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे सड़कों, नालियों और विद्युत लाइनों के उन्नयन जैसे प्रमुख कार्य किए जा रहे हैं।
कर्नल राठौड़ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही रीको ने 2791.85 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की और 1726.20 लाख रुपए के कार्यादेश जारी किए। इन कार्यों में अब तक 423.82 लाख रुपए व्यय भी किए जा चुके हैं।
• 14 किमी लंबाई में सड़कों का डामरीकरण और सीमेंट कंक्रीट सड़कों का निर्माण।
• 13,500 वर्ग मीटर में पेव्डशोल्डर का निर्माण।
• 2 किमी में नालियों का उन्नयन।
• 3.50 किमी लंबाई में ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत केबल में परिवर्तित करना।
इनमें से अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं जबकि शेष कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। रीको समय-समय पर उद्यमियों व एसोसिएशन से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य कर रही है।
• अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भी 1700.55 लाख रुपये की लागत से नई परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जिनमें शामिल हैं:
• 7.25 किमी सड़कों का व्हाइट टॉपिंग सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट द्वारा उन्नयन।
• 3.20 किमी नालियों का आरसीसी बॉक्स टाइप संरचना द्वारा उन्नयन।
• मुख्य चौराहों पर ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाना।
• चिन्हित सड़कों को चौड़ा करना।
Updated on:
22 May 2025 03:55 pm
Published on:
22 May 2025 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
