30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी बस पलटी; 6 यात्री गंभीर घायल

Jaipur Road Accident: जयपुर से दिल्ली जा रही एक बस भाबरू इलाके में हाईवे पर नींझर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Road accident in rural area of ​​Jaipur, a private bus full of passengers overturned

जयपुर के भाबरू थाना इलाके में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से दिल्ली जा रही एक बस भाबरू इलाके में हाईवे पर नींझर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करीब 4-6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।

पुलिस ने बताया कि एक निजी बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी, जो यात्रियों से भरी हुई थी। इसी दौरान बस अचानक अनियंत्रित होकर भाबरू इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई। हादसे के दौरान बस में कई यात्री सवार थे। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। घटना के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। उधर, सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें : सालासर जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, दो महिलाओं की मौत, 5 जयपुर रैफर