26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways News: गर्मियों में मच्छरों से परेशान हैं तो छुटकारा पाने के लिए देखें रोडवेज का अनूठा कारनामा…

Roadways Found a Unique Way to Get Rid of Mosquitoes: मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए रोडवेज विभाग की बसों ने निकाला अनूठा तरीका, अब नहीं करते है मच्छर परेशान

2 min read
Google source verification
Rajasthan Roadways News

Rajasthan Roadways News

Roadways Found a Unique Way: चित्तौड़गढ़. सरकार जहां रोडवेज यात्रियों के लिए आपातकाल स्थिति में प्राथमिक उपचार के लिए बसों में फस्टएड बॉक्स लगवा रही है, वहीं रोडवेज प्रबंधन की लापरवाही से यह फस्टएड बॉक्स अब मच्छर भगाने की कॉयल और कुरकुरों से भरे हुए देखे जा सकते हैं।

यात्रा के दौरान दुर्घटना कभी भी और किसी के साथ हो सकती है। इसके लिए लोगों को वाहन के साथ प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयां रखने के लिए जागरुक किया जा रहा है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में फस्ट एड बॉक्स भी लगाए गए है, लेकिन यह बॉक्स शायद ही किसी घायल को प्राथमिक उपचार दे पाए हाें।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 5 दिन पश्चिम विक्षोभ का Alert : दिन में तेज गर्मी सताए तो शाम होते ही मेघ-मल्हार गाएं

बरसों से बस में चालक सीट के पीछे लगाए गए फस्ट एड बॉॅक्स दवाइयों के लिए तरस रहे हैं। नई बसों में फस्ट एड बॉक्स का स्थान नहीं रखा गया। तर्क यह दिया गया है कि यह चालक-परिचालक के पास मिलेगा पर अधिकतर जगह हालात ठीक उलट है।

नियमों के तहत फस्ट एड बॉक्स में मरहम पट्टी व आपातकाल में काम आनेवाली दवाइयां रखी जाती है। चित्तौड़ बस स्टैण्ड पर खड़ी कुछ बसों में पड़ताल की तो एक भी बस ऐसी नहीं मिली, जिसमें फस्ट एड बॉक्स में आपातकाल मे आने वाली दवाइयां रखी हो, बल्कि एक बस में तो मच्छर भगाने के काम आने वाली कॉयल का पैकेट और कुरकुरे के पैकेट रखे हुए मिले। कुछ बसों में चालक सीट के पीछे फस्ट एंड बॉक्स तो लगे हुए मिले, लेकिन उनमें दवाइयों के स्थान पर कचरा भरा हुआ मिला।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक जीत से खुश कांग्रेस आलाकमान, अब राजस्थान फतह के लिए शुरू हो रहा ये अभियान

कुछ बसों में तो फस्ट एड बॉक्स ही गायब मिले। कई सालों से इन फस्ट एड बॉक्स में दवाइयां नहीं रखी जा रही हैं। बस चालकों से जब फस्ट एड बॉक्स के लिए पूछा तो पहले तो चालक कहने लगे कि उपलब्ध है, लेकिन उनको खोल कर देखा तो उसमें कुछ भी रखा हुआ नहीं था। इसके बाद चालक बोले दवाइयां आती ही नहीं है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 6 दिन आंधी-बारिश Alert; दूदू में बच्ची और झुंझुनू में युवक की मौत