scriptRPSC Exam Date : 6 भर्ती परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, यहां पढ़ें पूरी जानकारी | Patrika News
जयपुर

RPSC Exam Date : 6 भर्ती परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

RPSC Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अगले साल 2025 में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साल में लाखों अभ्यार्थी इसकी परीक्षा देकर ऊंचे पदों पर विराजमान होना चाहते हैं।

जयपुरAug 08, 2024 / 09:34 am

Supriya Rani

RPSC Exam Shedule : सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए यह बड़ी खबर है। अगर आपने भी राजस्थान लोक सेवा आयोग की किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो चेक कर लें। आयोग ने अपनी 6 विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी है। आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in है। आयोग के मुताबिक इन परीक्षाओं का आयोजन 17 अगस्‍त से लेकर 12 अक्‍टूबर 2025 तक किया जाएगा।

जानें कब होगी परीक्षा

rpsc exam
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 6 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन 17 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि प्रस्तावित एनालिस्ट कार्यक्रमानुसार कम प्रोग्रामर/उपनिदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन अगले वर्ष 17 अगस्त को होगा। भूवैज्ञानिक प्रतियोगी परीक्षा एवं सहायक खनि अभियंता प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 31 अगस्त 2025 को किया जाएगा।

Hindi News/ Jaipur / RPSC Exam Date : 6 भर्ती परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो