20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में खुले स्कूल, कलक्टर के आदेश की उड़ी धज्जियां

तेज सर्दी के मौसम को देखते हुए जयपुर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बच्चों को राहत दी है।

2 min read
Google source verification
जयपुर में खुले स्कूल, कलक्टर के आदेश की उड़ी धज्जियां

जयपुर में खुले स्कूल, कलक्टर के आदेश की उड़ी धज्जियां

जयपुर। तेज सर्दी के मौसम को देखते हुए जयपुर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बच्चों को राहत दी है। गुरुवार को जयपुर कलक्टर ने बच्चों के अवकाश को तीन दिन बढ़ा दिया। ताकी बच्चों को सर्द मौसम में स्कूल नहीं जाना पड़ें। परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। लेकिन राजधानी जयपुर में पहले दिन ही कलक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा दी गई। स्कूल संचालक खुद को जिला प्रशासन से बड़ा समझ बैठे। जिसके चलते कई स्कूल खुले।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में रिश्वतखोरी के आरोपी की पहचान अब नहीं होगी उजागर
पहले बवाल हुआ, फिर शिक्षा मंत्री तक पहुंचा मामला..

मामला त्रिवेणी नगर स्थित एक निजी स्कूल का है। जहां बच्चों को पढ़ाई के लिए बुलाया गया। एक अभिभावक की शिकायत पर संयुक्त अभिभावक संघ की टीम वार्ता के लिए पहुंची तो पहले स्कूल प्रिंसिपल ने आदेश की जानकारी नहीं होने का हवाला दिया। अभिभावक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने आरोप लगाया कि स्कूल के डायरेक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की साथ ही संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल का मोबाइल छीनने की कोशिश की। अग्रवाल ने कहा कि संयुक्त अभिभावक संघ के साथ किए गए इस बर्ताव के बाद हमने शिप्रा पथ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी स्कूल की शिकायत भेजने के साथ ही जयपुर कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में कार्यवाही करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में अमेरिकन वैरिएंट ने दी दस्तक, चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर...
कलक्टर के आदेश की अवहेलना बर्दास्त नहीं..

एडीएम चतुर्थ शंकर लाल सैनी ने कहा कि जयपुर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। सर्दी को देखते हुए बच्चों को राहत दी गई है। ऐसे में कोई भी स्कूल नहीं खोले। जिन स्कूलों के खुलने का मामला सामने आया है। उन्हें नोटिस दिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अब 14 जनवरी तक बढ़ाया अवकाश..

जयपुर कलक्टर की ओर से 6 जनवरी को दूसरा आदेश जारी किया गया है। जिसमें स्कूलों के अवकाश को बढ़ा दिया गया है। अब सरकारी व निजी विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश बढ़ा दिया गया है। लेकिन स्कूलों में शिक्षकों व संचालित परीक्षाओं का समय यथावत रखा गया है। साथ ही 26 जनवरी को एसएमएस स्टेडियम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों का पूर्वाभ्यास जारी रहेगा।