6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Schools Audit: राजस्थान के सभी स्कूलों में अब अनिवार्य होगी सुरक्षा ऑडिट, विभाग ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

Rajasthan Schools Audit: राजस्थान के अंदर हाल ही में सरकारी स्कूलों के भवन गिरने और बच्चों की मौत की घटना के बाद विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। अब प्रदेश के सभी स्कूलों की सुरक्षा को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Aug 27, 2025

school Student

प्रतीकात्मक तस्वीर-फ्रीपिक

जयपुर। राज्य में हाल ही में हुए स्कूल भवनों के गिरने की घटनाओं के बाद, स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के स्कूलों के लिए नए सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के तहत अब सभी स्कूलों में नियमित सुरक्षा ऑडिट कराना और छात्रों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देना अनिवार्य कर दिया गया है।

दिशा-निर्देशों में पांच प्रमुख पहलुओं पर ध्यान दिया गया है। रोकथामात्मक सुरक्षा उपाय, जागरूकता और प्रशिक्षण, मनो-सामाजिक कल्याण, रिपोर्टिंग तंत्र, और जन-जिम्मेदारी। इसके तहत सभी स्कूलों और बच्चों से जुड़े सार्वजनिक भवनों की नेशनल सेफ्टी कोड्स और आपदा प्रबंधन दिशानिर्देशों के अनुसार संरचनात्मक सुरक्षा का मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें फायर सेफ्टी, आपातकालीन निकास द्वार और विद्युत वायरिंग की जांच शामिल है।

इन विभागों के सहयोग से दी जाएगी ट्रेनिंग

इसके अलावा, छात्रों और स्कूल स्टाफ को आपातकालीन तैयारी, जैसे कि निकासी अभ्यास, प्राथमिक उपचार और सुरक्षा प्रक्रियाएं सिखाई जाएंगी। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), दमकल विभाग, पुलिस, और स्वास्थ्य एजेंसियों के सहयोग से कराया जाएगा। विभाग ने स्कूल प्रशासन को मॉक ड्रिल और समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं।

5 सितंबर तक पुस्तक वितरित करने के निर्देश

इस बीच, शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 5 सितंबर तक राज्य के हर छात्र को पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन नए कदमों का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है, जिससे किसी भी आपदा से पहले स्कूलों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग