22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heatwave 13 June : तोड़े रिकॉर्ड, 6 शहरों में तापमान 46 डिग्री से ऊपर, श्रीगंगानगर में पारा पहुंचा 49.4 डिग्री

Rajasthan Weather Alert: 14 जून से मिलेगी राहत, प्री-मानसून की गतिविधियां होंगी तेज, भीषण गर्मी से जले राजस्थान के शहर, अब बदलेगा मौसम का मिजाज।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 13, 2025

राजस्थान में भीषण गर्मी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड। सड़कों पर पसरा सन्नाटा। पत्रिका फोटो।

राजस्थान में भीषण गर्मी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड। सड़कों पर पसरा सन्नाटा। पत्रिका फोटो।

Sriganganagar Temperature: जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ। प्रदेशभर में भीषण गर्मी ने कहर बरपा दिया। कई जिलों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया, जबकि श्रीगंगानगर में तो सारे रिकॉर्ड टूट गए। यहां तापमान 49.4 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सर्वाधिक तापमान रहा।

श्रीगंगानगर में 1934 में पहुंचा था 50 डिग्री तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, श्रीगंगानगर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। यह तापमान जून माह में रिकॉर्ड किए गए सर्वाधिक तापमान 50.0 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुँच गया है, जो 14 जून 1934 को दर्ज हुआ था।

राजस्थान के 6 शहर ऐसे रहे जहां तापमान 46 डिग्री को पार कर गया

राजस्थान के 6 शहर ऐसे रहे जहां तापमान 46 डिग्री को पार कर गया। इनमें बाड़मेर में 46.2 डिग्री, जैसलमेर 46.9 डिग्री, जोधपुर शहर में 46.3 डिग्री, फलौदी में 46.2 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री और चूरू में 47.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। यह स्थिति आमजन के लिए बेहद कठिन बन गई है।

राहत की खबर आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट

हालांकि राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, 14 जून से उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियां तेज हो सकती हैं, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट संभव है।


यह भी पढ़ें: Weather Update: बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं आज से राजस्थान में सक्रिय, अब कल से बदलेगा मौसम

वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग में हीटवेव का दौर जारी रहने की संभावना है, लेकिन दोपहर बाद कुछ जगहों पर बादल छाने, तेज अंधड़ (50-60 किमी प्रति घंटे की गति से) चलने और हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है।

15 जून से प्री-मानसून गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में 2-4 डिग्री और गिरावट हो सकती है। इससे प्रदेशवासियों को हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़ें: IMD Warning Today: राजस्थान में देर रात तूफानी आंधी और बारिश की चेतावनी, अगले 3 घंटे 16 जिलों में अलर्ट जारी