8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Teacher Transfer: राजस्थान में ​शिक्षा विभाग में तबादलों पर रोक के बीच शिक्षा मंत्री ने किया “विशेष तबादला”, जानिए वजह

Special Transfer: नियमों से परे जाकर शिक्षा मंत्री का संवेदनशील फैसला, तबादला नीति पर लगी रोक भी नहीं रोक सकी मानवता की मिसाल, शिक्षा विभाग में तबादलों पर रोक, फिर भी हुआ मानवीय आधार पर तबादला।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 27, 2025

madan-dilawar-10

शिक्षा मंत्री मद​न दिलावर। फोटो: पत्रिका

Rajasthan Education Department: जयपुर। राजस्थान में इस समय शिक्षा विभाग में तबादलों पर रोक लगी हुई है। फिर भी एक नेत्रहीन शिक्षक को तबादले की मंजूरी मिल गई। वजह? मानवीय संवेदना। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संवेदनशीलता की मिसाल कायम करते हुए न केवल नियमों से परे जाकर आदेश जारी किया, बल्कि एक नेत्रहीन दंपति की ज़िंदगी को राहत से भर दिया।

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री दिलावर ने गुरुवार को फिर एक बार विशेष योग्यजनों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और सद्भावना का परिचय देते हुए एक नेत्रहीन दंपति को उनके इच्छित स्थान पर पद स्थापना देकर उसकी इच्छा पूरी की।

शिक्षा मंत्री दिलावर पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। तभी अचानक एक नेत्रहीन दंपति बीच बैठक में मंत्री से मिलने आए। सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो मंत्री ने उन्हें रोकते हुए दोनों को अंदर बुला लिया। पूछने पर नेत्रहीन दीपक कुमार ने बताया कि वह श्रीगंगानगर जिले का रहने वाला है।


यह भी पढ़ें: Good News: किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, सम्मान निधि में जल्द होगी बढ़ोतरी, सरकार ने दिए संकेत

वह शिक्षा विभाग में अध्यापक लेवल प्रथम विशेष शिक्षा वीआई के पद पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जगमाल का ताला, ग्राम पंचायत मांगता, ब्लॉक धोरीमना, जिला बाड़मेर में पद स्थापित है। यह उसके गृह जिले श्रीगंगानगर से 700 किलोमीटर दूर है। इस कारण उसे घर आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। उसकी पत्नी भी 100 प्रतिशत नेत्रहीन है। ऐसे में गृह जिले से 700 किलोमीटर दूर बाड़मेर में सेवा देना उसके लिए चुनौतीपूर्ण है। 

इस पर शिक्षा मंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक दीपक कुमार से पूछा कि तुम कहां लगना चाहते हो बताओ। तुम्हारे इच्छित स्थान पर ही तुम्हें लगा देंगे। दीपक ने कहा कि राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोकनगर जिला श्रीगंगानगर उसके घर के नजदीक है। उसे वहां लगा दिया जाए। इस पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने तत्काल दीपक कुमार को उसके घर के नजदीक राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, अशोक नगर, श्रीगंगानगर में लगाने के आदेश जारी किए।

बैठक में उपस्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीगंगानगर को निर्देश दिए कि दीपक कुमार श्रीगंगानगर में पोस्टिंग दिलवाएं और बाड़मेर में उसके वर्तमान पदस्थापना स्थान से रिलीव करने की प्रक्रिया में मदद करें। इच्छित स्थान पर पदस्थापन मिलने पर नेत्रहीन दंपत्ति ने शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें: RIICO: रीको के 6806 भूखण्डों के लिए आवेदन शुरू, लॉटरी दो जुलाई को