25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं रही जयपुर को तीन शावकों की सौगात देने वाली तेजिका, इस कारण हुई मौत

साढ़े सात साल की थी तेजिका, 2015 में जूनागढ़ से लाया गया था गुलाबी नगरी

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर। नारहरगढ़ बॉयलॉजीकल पार्क में अब तेजिका (शेरनी) की दहाड़ नहीं सुनाई देगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मानें तो हार्ट अटैक से मौत मानी गई है। कुछ माह पहले ही तेजिका ने तारा-त्रिपुर और तेजस को जन्म दिया था।
तेजिका के तीनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ है। सुबह वह अपने कक्ष में मृत पाई गई थी। चिकित्सकों की मानें तो शाम को वह अन्य दिनों की तरह सामान्य थी। मेडीकल बोर्ड में डॉ. अरविंद माथुर, डॉ. नरेश सक्सेना और डॉ. अशोक तंवर ने पोस्टमार्टम किया।

यह भी पढें : सब्सिडी खत्म, महंगा हुआ हज पर जाना, अब हवाई जहाजों के ग्लोबल टेंडर की मांग

चिकित्सकों की मानें तो दिल के दौरे से इसकी मौत हुई है। मृत शेरनी के अंगों को आईवीआरआई बरेली और एफएसएल जयपुर को परीक्षण के लिए भिजवा दिया गया है। शेरनी की मौत को गंभीरता से लेते हुए प्राणी उद्यान में अलर्ट घोषित कर दिया गया था। इसके बाद कई अन्य वन्य जीवों का भी परीक्षण किया गया। प्राणी उद्यान में शेष सभी प्राणी सुरक्षित हैं।

यह भी पढें : रिफाइनरी के उद्घाटन पर गहलोत का पीएम पर हमला, कहा कब तक हमारे कामों पर खिंचवाओगे फोटो

दो साल पहले आई थी जूनागढ़
एसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि दो साल पहले इसे जूनागढ़, गुजरात से लाया गया था। बीती रात अन्य दिनों की आहार लिया। सुबह इसके मृत होने की जानकारी मिली। मेडिकल बोर्ड ने तेजिका का पोस्टमार्टम किया।

यह भी पढें : फूल बेच बांट रही थीं दूसरों को खुशियां, ले गया कोई बालिका को

मई में दिया था पांच शवकों को जन्म
तेजिका को जयपुर जू में सिद्धार्थ नाम के शेर के साथ रखा गया था। मई, 2017 में इसने पांच शावकों को जन्म दिया था। इनमें से दो शावकों की मौत हो गई थी। त्रिपुर, तेजस और तारा तीनों शावक स्वस्थ हैं। 21 साल बाद जयपुर जू में शावक पैदा हुए थे।