
Photo: PIB Fact Check X Handle
मोहित शर्मा.
जयपुर. देशभर में हर रोज तरह-तरह के स्कैम हो रहे हैं। ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर क्राइम के मामले अब लगातार बढ़ते जा रहे हैं। धोखेबाज, स्कैम करने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। फर्जी नौकरी के नाम पर लोगों को चूना लगाया जा रहा है। अब सर्व शिक्षा अभियान में सरकारी नौकरी के आवेदन कराने के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर स्कैम किया जा रहा है। इन फर्जी वेबसाइट को लेकर प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो की फैक्ट चैक टीम ने हाल ही अलर्ट जारी किया है।
यह वेबसाइट सरकारी नौकरी के लिए बेरोजगारों से आवेदन के नाम पर शुल्क मांगकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। हाल में एक आम स्कैम सरकारी वेबसाइट को लेकर हो रहा है। स्कैमर्स आए दिन सरकारी विभागों की वेबसाइट बना रहे हैं और लोगों को चूना लगा रहे हैं। ताजा मामला सर्व शिक्षा अभियान से जुड़ा है। ये ठग २०२२ से सक्रिय हैं। पीआईबी की ओर से फर्जीवाड़े की सूचना जारी होने के बाद लोगों को पता चला की उनके साथ ठगी हुई है। अब लोग कह रह रहे हैं सरकारी नौकरी देने वाली ये वेबसाइट तो फर्जी निकली।
यह भी पढ़ें : डिलीवरी स्कैम अलर्ट: डायल ##21# बैंक खाता साफ
शिक्षा मंत्रालय के सर्व शिक्षा अभियान में भर्ती के लिए आवेदन कराने के नाम पर कई सारी फर्जी वेबसाइट चल रही हैं और लोगों को चूना लगाया जा रहा है। ये वेबसाइट, असली वेबसाइट की तरह लेआउट, कंटेंट और प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को गुमराह कर रही हैं। ये वेबसाइट खुद को सरकारी वेबसाइट होने का दावा करती हैं। फर्जी सरकारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करती हैं और लोगों को चूना लगाती हैं। ये वेबसाइट भर्ती के लिए आवेदन फीस के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ रही हैं।
ये बता रहे वेतन
.प्राइमरी टीचर: 40833
.लैब टैक्नीशियन: 36800
.पीओन: 22700
.कार्यालय स्टाफ: 33500
.कम्पयूटर टीचर: 37700 रुपए प्रतिमाह
फर्जी वेबसाइटों के संबंध में पीआईबी ने स्पष्टीकरण जारी किया है। अपनी एडवाइजरी में कहा कि सरकार और पीआईबी की जानकारी में आया है कि सीधे-सादे आवेदकों को ठगने के लिए सरकारी विभाग की योजनाओं के नाम जैसी कई वेबसाइट बनाई गई हैं। ये वेबसाइट सर्व शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट होने का दावा कर रही है और रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। जबकि यह वेबसाइट सरकार से संबंधित नहीं है और पूरी तरह से फर्जी है। असली वेबसाइट की तरह ही ये दिख रही हैं। साथ ही आवेदन के लिए प्रतिक्रिया देने वालों से पैसे की मांग कर रही हैं। कुछेक बेवसाइट्स के नाम संज्ञान में आए हैं, कई अन्य वेबसाइट/ सोशल मीडिया खाते और भी हो सकते हैं, जो नौकरी का विश्वास दिला कर लोगों से ठगी कर रहे हैं।
ये है असली बेवसाइट Official website: https://samagra.education.gov.in समग्र शिक्षा (डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एण्ड लिस्टेरी, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन गर्वन्मेंट ऑफ इंडिया )
ये है फर्जी बेवसाइटFake website sarvashikshaabhiyan.com जिसे सर्व शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट के तौर पर पेश किया जा रहा है और फर्जी नौकरी के अवसर युवाओं को दिए जा रहे हैं।
Updated on:
03 Jul 2025 03:59 pm
Published on:
03 Jul 2025 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
